अजमेर. देश में कोरोना वायरस का प्रकोप को बढ़ता जा रहा है, जिसके मद्देनजर राजस्थान के गहलोत सरकार की ओर से 31 मार्च तक प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी के तहक शहर म बाजारों दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया.आवश्यक सुविधाएं और आम लोगों की जरूरतों की चीजें खरीदने के लिए ही लोग बाजारों में नजर आए.
वहीं शहर के आगरा गेट स्तिथ सब्जी मंडी में आम लोगों का जमावड़ा नजर आया. मंडी में हरी सब्जियां खरीदने की काफी भीड़ देखने को मिली. कई दुकानदार लापरवाही करते नजर आए,जो बिना मास्क लगाकर सब्जी बेच रहे थे. वहीं सब्जी मंडी में भीड़भाड़ बढ़ने की स्थिति में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सख्ती दिखाते हुए लोगों को सब्जी मंडी में से हटाया. साथ ही पुलिस ने सब्जी मंडी में समूह बनाकर खरीदारी न करने की हिदायत दी और लोगों को जागरूक किया.
ये पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं ऑटो रिक्शा, पुलिस ने काटे चालान
कोतवाली थाना पुलिस के थाना अधिकारी शमशेर खान पुलिस जाप्ते के साथ आगरा गेट स्थित सब्जी मंडी में पहुंचकर जमावड़े को मौके से हटवाया और सब्जी मंडी के दोनों मुख्य द्वारों को बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि आवश्यक सुविधा कि सभी वस्तुएं शुरू रहेगी, लेकिन लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक होना पड़ेगा.