अजमेर. पूरे देश में इन-दिनों कोरोना के मामले (Corona cases) कम जरूर हुए हैं, लेकिन इसका संकट टला नहीं है. राज्य सरकार ने भी कोरोना गाइडलाइन (Corona guideline) के तहत कई तरह की छूट दे रखी है, बावजूद इसके लोग इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन की पालना होते नहीं दिखाई दे रही है. खासकर वैक्सीनेशन शिविरों में तो कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ रही है. ताजा मामला अजमेर के सोलथम्बा धर्मशाला का है.
जहां वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination camp) लगाया गया था. वहां लोगों ने भीड़ लगा दी. वहीं कैंप में भीड़ को नियंत्रित करने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं दिखी. कई लोग तो अपने जानकार को पहले लाइन में लगवाने के चक्कर में थे. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
पढ़ें- डॉ. दीपा का जयपुर में आज होगा अंतिम संस्कार, KBC की रह चुकी हैं प्रतिभागी
एक तो कैंप में भीड़ ऊपर से गर्मी और उमस के माहौल में कई लोगों की तबियत बिगड़ गई और वह बिना वैक्सीन लगाए लोग वापस लौट गए. वहीं इस दौरान एक युवती बेसुध होकर जमीन पर गिर गई. बावजूद इसके किसी ने बेसुध युवती की ओर ध्यान नहीं दिया. बाहर अव्यवस्थाओं के चलते हंगामा होता रहा. गौरतलब है कि जिले में रेंडमली कोरोना की जांच नहीं हो रही है. जबकि जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. इस प्रकार की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा और महंगी पड़ सकती है.