अजमेर. शहर के पंचशील स्थित पूज्य सिंधी पंचायत सिंधु भवन में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. महामारी के बीच ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की गई और उनका सम्मान किया गया. पुलिस के जवान कोरोना काल में आम लोगों को बचाने के लिए मुस्तैदी से सड़कों पर तैनात रहें. उन्होंने कोरोना माहमारी के बीच लोगों को घर में सुरक्षित रखा. जिसका आम लोगों ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया.
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी दिनेश कुमावत और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनीता गुर्जर भी मौजूद रही. लोगों ने फूल बरसा कर और माला पहनाकर इनका स्वागत अभिवादन किया. इसके साथ ही पंचशील क्षेत्र में नन्हे बच्चों ने पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी को चित्र भेंट किए और उनका सम्मान किया.
ये पढ़ें: सैनिटाइज करने के बाद मॉल, होटल और रेस्टोरेंट्स खुलने के लिए तैयार
देशभक्ति के गीतों पर मार्च निकालते हुए पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस के जवान पंचशील में पहुंचे. जहां क्षेत्रवासियों ने सभी का सम्मान किया गया. लोगों ने कहा कि, जिस तरह से इन वारियर्स ने देश की सेवा की है वह काबिले तारीफ है. कोरोना काल में पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला है. इसी तरह जनता कॉलोनी में भी पुलिस जवानों का स्वागत किया गया. जनता कॉलोनी क्षेत्रवासियों ने 151 फूलों की माला पहनाकर पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया. इसके साथ ही अधिकारियों को तलवार भी भेंट की गई.
वहीं इसी कड़ी में गली में से गुजरते हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों पर लोगों ने घर की छतों पर से फूल बरसाए. कार्यक्रम स्थल पर पूरा माहौल देशभक्ति सा हो गया था और लोगों ने तालियां बजाकर इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया.