ETV Bharat / city

अजमेर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज, कई विधायक रहे नदारद - corona public awareness campaign

अजमेर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज पटेल स्टेडियम से हुआ. लेकिन इस दौरान कांग्रेस के कई विधायक नदारद रहे. वहीं, जिला कलेक्टर ने अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क मास्क वितरण की बात कही.

ajmer latest news,  corona public awareness campaign
अजमेर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:51 PM IST

अजमेर. जिले में कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन का आगाज पटेल स्टेडियम से शनिवार को हुआ. जिला स्तरीय जन आंदोलन के कार्यक्रम में जिले के आठ विधायकों में से दो ही विधायक मौजूद रहे. शहर कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में नजर नहीं आए. वहीं, जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया का भी अपरिहार्य कारण से कार्यक्रम में आना स्थगित हो गया.

कांग्रेस के विधायक कार्यक्रम से रहे नदारद

कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी से विधायक राकेश पारीक और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ही मौजूद रहे. जबकि जिले में केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा को छोड़ दें तो भी पांच विधायक कार्यक्रम से नदारद रहे. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना जन आंदोलन के तहत शहर के 10 बिंदूओं पर आमजन को नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क मास्क वितरित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह जन आंदोलन 1 माह तक जारी रहेगा.

पढ़ें: जयपुर: लोन दिलाने का झांसा देकर CA ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

विधायक राकेश पारीक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन के माध्यम से जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं मिलकर जन-जन को जागरूक करेंगे. कार्यक्रम से नदारद रहे अन्य विधायकों के सवाल को टालते हुए पारीक ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया के आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया था. इसकी सूचना होने फोन पर कटारिया ने दी थी और आग्रह किया था कि वह कार्यक्रम में जरूर जाएं.

वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह जन आंदोलन बहुत ही देरी से शुरू हुआ है. राजस्थान में महामारी चरम सीमा पर पहुंच गई है, तब राजस्थान सरकार जागी है. उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए लेकिन आप ने इससे पहले ही हमारे क्षेत्र में 20 हजार मास्क लोगों को वितरित कर चुके हैं. फिर भी लोगों को यह मास्क वितरण होने चाहिए. जनप्रतिनिधियों के नदारद रहने के सवाल पर देवनानी ने कहा कि प्रशासन ने उनको आमंत्रित किया या नहीं किस कारण से वह नहीं आए हैं यह नहीं आने वाले जनप्रतिनिधि ही बता सकेंगे.

अजमेर. जिले में कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन का आगाज पटेल स्टेडियम से शनिवार को हुआ. जिला स्तरीय जन आंदोलन के कार्यक्रम में जिले के आठ विधायकों में से दो ही विधायक मौजूद रहे. शहर कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में नजर नहीं आए. वहीं, जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया का भी अपरिहार्य कारण से कार्यक्रम में आना स्थगित हो गया.

कांग्रेस के विधायक कार्यक्रम से रहे नदारद

कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी से विधायक राकेश पारीक और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ही मौजूद रहे. जबकि जिले में केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा को छोड़ दें तो भी पांच विधायक कार्यक्रम से नदारद रहे. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना जन आंदोलन के तहत शहर के 10 बिंदूओं पर आमजन को नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क मास्क वितरित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह जन आंदोलन 1 माह तक जारी रहेगा.

पढ़ें: जयपुर: लोन दिलाने का झांसा देकर CA ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

विधायक राकेश पारीक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन के माध्यम से जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं मिलकर जन-जन को जागरूक करेंगे. कार्यक्रम से नदारद रहे अन्य विधायकों के सवाल को टालते हुए पारीक ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया के आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया था. इसकी सूचना होने फोन पर कटारिया ने दी थी और आग्रह किया था कि वह कार्यक्रम में जरूर जाएं.

वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह जन आंदोलन बहुत ही देरी से शुरू हुआ है. राजस्थान में महामारी चरम सीमा पर पहुंच गई है, तब राजस्थान सरकार जागी है. उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए लेकिन आप ने इससे पहले ही हमारे क्षेत्र में 20 हजार मास्क लोगों को वितरित कर चुके हैं. फिर भी लोगों को यह मास्क वितरण होने चाहिए. जनप्रतिनिधियों के नदारद रहने के सवाल पर देवनानी ने कहा कि प्रशासन ने उनको आमंत्रित किया या नहीं किस कारण से वह नहीं आए हैं यह नहीं आने वाले जनप्रतिनिधि ही बता सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.