अजमेर. जिले में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 20 कोरोना मरीज जिले में पाए गए हैं. इससे साफ जाहिर है कि अनलॉक- 1 की स्थिति में लोगों को अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सैंपलिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसके अलावा जिले के सभी ब्लॉक में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में एसिप्टोमेटिक 31 (माइल्ड कोरोना मरीज) का इलाज जारी है. वहीं जेएलएन अस्पताल में कोरोना के 18 मरीज उपचारत हैं. अजमेर में कुल मरीजों की संख्या 401 हो चुकी है. वहीं 13 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: दिल्ली से आई महिला निकली कोरोना पाॅजिटिव, जेएलएन अस्पताल रेफर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर रहना और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोना जरूरी है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करना भी बहुत ही आवश्यक है.
इन बातों का ख्याल रखने से ही संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है. डॉ. सोनी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक जिले में 19 हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सैंपल ले रही हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को ब्यावर में दो बैंक कर्मचारी, अजमेर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और चार नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.