अजमेर. अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) में गांधी स्मृति उद्यान से बिजली के पोल शिफ्ट कर दिए गए हैं. साथ ही चार दीवारी का कार्य पूर्ण कर लाल पत्थर लगाए जा रहे हैं. उद्यान में बिल्डिंग खुदाई के साथ भूमि को समतल करते हुए भूतल पर आरसीसी का कार्य आरंभ हो गया है.
हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) में 14 हजार 600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 6.87 करोड़ की लागत से उद्यान का निर्माण किया जा रहा है. उद्यान में टॉयलेट ब्लॉक का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. यहां पर पैरामेट्रिक डिजाइन का आधुनिक भवन बनाया जाएगा, जिसमें प्रदर्शनी इन्टरप्रिटेशन सेंटर, लाइब्रेरी एवं कैफेटेरिया की सुविधाएं होंगी. इस उद्यान में महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्र से जुड़ी स्टेच्यू लगाई जाएगी. यहां पर डांडी यात्रा का चित्रण किया जाएगा. उद्यान में चरखा चलाते, चरण पादूका एवं तीन बंदर पर्यटकों के लिए खास होंगे. ऊंचाई से देखने पर गांधी जी की आकृति नजर आएगी. गांधी स्मृति उद्यान में बापू के जीवन से संबंधित सेल्फी पाइंट बनाए जाएंगे.
पढ़ें: जोधपुर के कृषि विवि का 3 साल के लिए बढ़ा एक्रीडिटेशन, करोड़ों रुपए की राशि हुई स्वीकृत
शहर में बनेगा नया पयर्टन स्थल
हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) कॉलोनी में गांधी स्मृति उद्यान नया पर्यटन स्थल बनने जा रहा है. कॉलोनी में चारों ओर पहाड़ होने से यहां की छटा देखते ही बनती है. साथ ही प्राकृतिक वातावरण होने से चारों तरफ हरियाली है. इस प्रोजेक्ट में प्राकृतिक चट्टानों के मूल स्वरूप को बरकरार रखा गया है. इससे उद्यान की सुन्दरता देखते ही बनेगी. उद्यान में पाथ वे का निर्माण किया जाएगा. उद्यान की खाली जमीन पर घास एवं पेड-पौधे लगाए जाएंगे. बरसात के मौसम में यहां की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है और पहाड़ों पर बरसाती झरने गिरते नजर आते हैं.
गांधी स्मृति उद्यान स्थानीय लोगों के साथ देशी एव विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र होगा. जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.