ETV Bharat / city

अजमेरः कांग्रेस ने मनाया 'शहीदों को सलाम' दिवस, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - राजस्थान न्यूज

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता 26 जून को 'शहीदों को सलाम दिवस' के रूप में मना रहे हैं. इसी कड़ी में अजमेर में भी शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहीद स्मारक पर 'शहीदों को सलाम दिवस' मनाया गया. जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मौन रहकर और पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Ajmer News, Rajasthan News
अजमेर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को की श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:36 PM IST

अजमेर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता शुक्रवार को लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि स्वरूप 'शहीदों को सलाम' दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस क्रम में अजमेर में भी शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से क्लॉक टावर तिराहे के पास स्थित शहीद स्मारक पर 'शहीदों को सलाम' दिवस मनाया गया. करीब एक घंटे चले इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मौन रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

अजमेर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को की श्रद्धांजलि

शहीद स्मारक शुक्रवार को कांग्रेसियों से आबाद रहा. 'शहीदों को सलाम' दिवस मनाने के लिए बढ़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे. कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सेवादल के कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी दी गई थी. कांग्रेसी कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर परिसर में मौन सभा में भी शामिल हुए. हालांकि मौन सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. सभी कार्यकर्ता एक दूसरे के नजदीक बैठे दिखाई दिए.

Ajmer News, Rajasthan News
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि, भारत की सीमाओं पर आए दिन भारतीय सैनिक शहीद हो रहे हैं. हाल ही में चीन ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया. जिसमें 20 सैनिक शहीद हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शहीद सैनिकों को 'शहीदों को सलाम दिवस' मानकर श्रद्धांजलि दी जा रही है. जैन ने कहा कि, चीन की सीमा पर सैनिकों के शहीद होने की घटना से देशवासियों में गुस्सा है. केंद्र सरकार को सीमाओं की सुरक्षा और शहीद हुए सैनिकों का बदला लेने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए.

पढ़ेंः अजमेर: ब्याज नहीं देने पर महिला से गैंगरेप, दो नामजद सहित चार आरोपियों पर मामला दर्ज

वहीं, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी देशभर में चीन के सैनिकों के साथ हिंसर झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों श्रद्धाजंली देने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है. कार्यकर्तओं ने शहीदों के परिवार के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की है कि, उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति मिले.

अजमेर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता शुक्रवार को लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि स्वरूप 'शहीदों को सलाम' दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस क्रम में अजमेर में भी शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से क्लॉक टावर तिराहे के पास स्थित शहीद स्मारक पर 'शहीदों को सलाम' दिवस मनाया गया. करीब एक घंटे चले इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मौन रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

अजमेर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को की श्रद्धांजलि

शहीद स्मारक शुक्रवार को कांग्रेसियों से आबाद रहा. 'शहीदों को सलाम' दिवस मनाने के लिए बढ़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे. कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सेवादल के कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी दी गई थी. कांग्रेसी कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर परिसर में मौन सभा में भी शामिल हुए. हालांकि मौन सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. सभी कार्यकर्ता एक दूसरे के नजदीक बैठे दिखाई दिए.

Ajmer News, Rajasthan News
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि, भारत की सीमाओं पर आए दिन भारतीय सैनिक शहीद हो रहे हैं. हाल ही में चीन ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया. जिसमें 20 सैनिक शहीद हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शहीद सैनिकों को 'शहीदों को सलाम दिवस' मानकर श्रद्धांजलि दी जा रही है. जैन ने कहा कि, चीन की सीमा पर सैनिकों के शहीद होने की घटना से देशवासियों में गुस्सा है. केंद्र सरकार को सीमाओं की सुरक्षा और शहीद हुए सैनिकों का बदला लेने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए.

पढ़ेंः अजमेर: ब्याज नहीं देने पर महिला से गैंगरेप, दो नामजद सहित चार आरोपियों पर मामला दर्ज

वहीं, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी देशभर में चीन के सैनिकों के साथ हिंसर झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों श्रद्धाजंली देने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है. कार्यकर्तओं ने शहीदों के परिवार के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की है कि, उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.