अजमेर. शहर के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से रेलवे क्षेत्रों पर बने मार्ग से अवरोध हटवाने की मांग की है. कांग्रेस पदाधिकारियों का तर्क है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में चल रहे एलिवेटेड ब्रिज के काम की वजह से पूरे शहर में जाम का आलम रहता है.
बता दें कि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण कार्य से मुख्य मार्गों पर लोगों को हो रही परेशानी से अवगत करवाया. साथ ही उन्होंने मांग की है कि रेलवे क्षेत्र में बने मार्गों के अवरोध को हटाया जाए. ताकि आमजन उन क्षेत्रों का उपयोग आवाजाही में कर सकें. जैन ने कहा कि वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि एंबुलेंस तक शहर के बीच से जाम की वजह से नहीं गुजर पाती है.
पढ़ें- पार्टी की कमान संभालने के बाद जन्मदिन के बहाने पूनिया का शक्ति प्रदर्शन, जुटे कई आला नेता
विजय जैन ने कहा कि रेलवे विभाग ने आमजन की परेशानी को देखते हुए रेलवे के क्षेत्रों में बने मार्गों से अवरोधों को नहीं हटाया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. उन्होंने बताया कि कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन देकर रेलवे के क्षेत्र में बने मार्ग से अवरोध हटाने की मांग की गई है. वहीं, मांग करने वालों में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल सहित शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे.