अजमेर. शहर की वार्ड पार्षद और राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश महासचिव द्रौपदी कोहली और वार्ड पार्षद श्रवण कुमार ने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन से अपील की थी कि नगर निगम की ओर से वार्ड पार्षदों को आवंटित विकास कोष की राशि का एक हिस्सा जरूरतमंद लोगों को सूखी राशन सामग्री वितरित करने के लिए उपयोग किया जाए.
इस संबंध में उन्होंने अजमेर नगर निगम महापौर बृजलता हाडा और नगर निगम कमिश्नर खुशाल यादव से भी बातचीत की थी. लेकिन नगर निगम प्रशासन ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया इंदिरा रसोई योजना से सभी वार्डों को जोड़ने और योजना का विस्तार करने की अपील निगम प्रशासन से की गई थी. लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया.
ऐसे में कांग्रेसी वार्ड पार्षदों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की और उनके सामने अपनी समस्याओं को रखा. उनका कहना है कि नगर निगम कमिश्नर की गैर हाजरी में सभी विकास के काम अटक जाते हैं. इसीलिए किसी अन्य अधिकारी को उनकी गैर हाजरी में काम संचालित करने की शक्तियां प्रदान की जाएं. ताकि जनहित के कार्यों में देरी न हो.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी को आश्वासन दिया है कि इस संबंध में विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए सभी की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.