अजमेर. नेशनल इंश्योरेंस की ओर से अभिकर्ता सम्मेलन का रविवार को निजी होटल में आयोजन किया गया. जिसमें पिछले साल के उत्कृष्ट कार्यों को लेकर अजमेर मंडल की खुले कंठ से सराहना की गई. वहीं अच्छा काम करने वाले अभिकर्ताओं का सम्मान भी किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि वेदप्रकाश मित्तल रहे. जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश खींची उपस्थित रहे.
मित्तल ने मीडिया को बताया कि कोरोना काल में भी अजमेर मंडल ने अच्छा काम करते हुए लोगों तक कंपनी की पॉलिसी पहुंचाकर राहत प्रदान की. पिछले साल लगभग 68 करोड़ रुपए का काम अजमेर मंडल की ओर से किया गया. इसके लिए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक महेश रूपचंदानी और उनकी टीम बधाई की पात्र है.
यह भी पढ़ें. अजमेर : श्रेयस तलपड़े और फिल्म यूनिट ने मन्नू की मुन्नी की शादी के लिए ख्वाजा साहब से मांगी दुआ
मित्तल ने कहा कि समारोह में अभिकर्ताओं का सम्मान किया गया. साथ ही उन्हें काम करने में आ रही परेशानियों को लेकर चर्चा की गई. इसके निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया. बैठक में आगामी वर्ष में 100 करोड़ से अधिक का लक्ष्य पूरा करने का भी निर्णय लिया गया और 100 नए अभिकर्ताओं को जोड़ने पर भी सहमति बनी.