अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो चुकी है. कोरोना संक्रमण काल में हो रही इन परीक्षाओं के लिए सीबीएसई की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. वहीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मास्क लगाकर और हैंड सैनिटाइजर की बोतल साथ में लानी होगी. अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात में लगभग 12 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लक्ष्मी विलास होटल मामले में 3 आरोपियों की याचिका पर सुनवाई पूरी, आदेश आना बाकी
मंगलवार को दसवीं कक्षा का पेपर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1:30 बजे परीक्षा का समापन हुआ. इसमें दसवीं कक्षा की परीक्षा का पेपर सोशल साइंस की परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही उर्दू इलेक्टिव, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्री, साइकोलॉजी, गणित, भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, फिजिकल एजुकेशन अकाउंटेंसी, लीगल स्टडीज, नेशनल कैडेट कॉर्प्स, पंजाबी, नेपाली, संस्कृत, कैपिटल मार्केट ऑपरेशंस की परीक्षा आयोजित हो रही है.
यह भी पढ़ें- चूरू: पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या, शव को बेड के अंदर लगाया ठिकाना
वहीं वेब एप्लीकेशंस, आटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट, टूरिज्म, ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, टैक्सटाइल डिजाइन, मास मीडिया स्टडीज, सहित परीक्षा आयोजित की जा रही है. मंगलवार को सबसे पहले दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 12वीं कक्षा के हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल, हिंदुस्तानी म्यूजिक मेल ईस्टर, कमर्शियल आर्ट कथक डांस के पेपर भी शुरू हो चुके हैं.