अजमेर. शहर में राजस्व मामलों को लेकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने समस्त उपखंड अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक में समस्त ग्राम पंचायतों में मौजूद सरकारी स्कूलों के खेल मैदान और सरकारी प्रयोजनों के लिए भूमि आरक्षित करने को लेकर चर्चा की गई.
राजस्व मामलों को लेकर समस्त उपखंड अधिकारियों से निर्धारित बैठक के एजेंडे पर चर्चा की. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राजीव गांधी सेवा केंद्र में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और अतिरिक्त कलेक्टर कैलाश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त उपखंड अधिकारियों से उपखंड वार चर्चा की.
बातचीत में अतिरिक्त कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि समस्त उपखंड अधिकारियों को दो टास्क दिए गए थे, इनमें समस्त ग्राम पंचायतों में मौजूद सरकारी स्कूलों के खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन करने और ग्राम पंचायतों में सरकारी प्रयोजनों के उद्देश्य से भूमि आरक्षित करना है.
उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों के खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित करने के 99 प्रस्ताव जिला प्रशासन को मिले हैं. वहीं, ग्राम पंचायतों में सरकारी प्रयोजन के लिए भूमि आरक्षित किए जाने को लेकर भी काफी संख्या में मिले हैं. शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में भविष्य में सरकारी दफ्तर खोले जाते हैं, उसके लिए सरकारी भूमि उपलब्ध रहे. इस उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में सरकारी भूमि आरक्षित की जा रही है.
पढ़ें- अजमेर: MDS यूनिवर्सिटी VC रिश्वत मामला, ADG दिनेश एमएन ने कहा- हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं
शर्मा ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑनलाइन मॉनिटरिंग के जरिए कार्यों में बेहतर परफॉर्मेंस मिल रही है. साथ ही मॉनिटरिंग को भी बल मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पालनहार योजना और पेंशन प्रकरण के चीनी करण और उनमें स्वीकृति देने की प्रक्रिया में भी काफी गति आई है.