अजमेर. जिला कलेक्टर विशाल शर्मा ने गुरुवार को उर्स मेले की समस्त जानकारियां पर्यटकों को देने के लिए मोबाइल एप उर्स 20-20 को लॉन्च किया है. वहीं इस एप में मेला निर्देशिका को भी जारी किया है
जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल एप और निर्देशिका में बाहर से आने वाली जयरीन को समस्त सूचनाएं तत्काल रूप से मिल सकेगी. मोबाइल ऐप में पर्यटन स्थल, गुड्स के समस्त जानकारियां, उपयोग में आने वाली सेवाएं, हेल्पलाइन भुगतान संबंधी कार्य, प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नंबर और प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध होगी.
पढ़ेंः Special : राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग पर फोकस, चप्पे-चप्पे पर कितनी 'नजर'... जानिए
इसी प्रकार मेला निर्देश का में उर्स मेले के लिए समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं महत्वपूर्ण सूचनाओं का समावेश किया गया है. जो बाहर से आने वाले जायरीन के लिए काफी लाभदायक होगी. इस मौके पर दरगाह कमेटी के सदस्य श्री अमीन खान पठान ने कहा कि जरीना को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस बार प्रशासन काफी महत्वपूर्ण कार्य को कर रहा है.
मेले की तैयारी भी काफी समय पूर्व से ही प्रारंभ कर दी गई थी. मोबाइल ऐप्प और निर्देशिका से सभी को काफी सुविधाएं मिलेगी. इस मौके पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीईओ ने श्री दीपक जैन ने मोबाइल ऐप के संबंध में जानकारी दी और प्रशासन का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर मोबाइल एप की विस्तार से जानकारी फ्लाइट प्रदर्शन द्वारा भी सबको दिया गया.
पढ़ेंः CM गहलोत की बजट घोषणा में ज्यादा जोर 'निरोगी राजस्थान' पर
विमोचन समारोह में अधिकारी रहे मौजूद
मोबाइल ऐप लॉन्चिंग समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुरेश कुमार सिंधी, श्री कैलाश चंद शर्मा, श्री हीरालाल मीणा आईएएस प्रशिक्षण नित्या के आरएएस प्रशिक्षु श्री श्यामसुंदर विश्नोई, उप निदेशक सूचना और जनसंपर्क श्री महेश चंद्र शर्मा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक नेशनल मैनेजर गवर्नमेंट बिजनेस श्री अरविंद पुरोहित सहित काफी लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.