अजमेर. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के 14 नवंबर को जन्म दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बाल दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही बाल सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की चरणबद्ध रूपरेखा तैयार की.
खास बात यह रही कि बाल दिवस और बाल सप्ताह मनाए जाने के राज्य सरकार के निर्देश जिला कलेक्टर को 6 दिन बाद मिले. वहीं कार्यक्रमों के प्रभारी 6 दिन से राज्य सरकार के निर्देश दबाए बैठे रहे. जिसके बाद बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने प्रभारी को जमकर फटकार लगाई. कलेक्टर विष्णु शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम जिले में आयोजित होंगे.
पढ़ेंः अजमेर के किशनगढ़ में शराब की दुकान पर तोड़फोड़ और फायरिंग
उन्होंने बताया कि इस बार 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न स्कूलों और बाल गृह के बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. शर्मा ने यह भी बताया कि कई बच्चे बाल मजदूरी के जाल में फंसे हैं. उन्हें भी विमुक्त करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.