अजमेर. गेगल थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय मासूम की झूला झूलने के दौरान गले में रस्सी फंसने से मौत हो गई. गेगल थाना पुलिस ने मासूम के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के चीरघर में रखवाया. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. रोज की तरह मासूम झूला झूल रहा था. झूलते-झूलते वह मौत की आगोश में चला गया. वहीं बच्चे के पूरे परिवार में गम का माहौल है.
घर के बाहर पेड़ पर लटका झूला मासूम शाह नवाज की मौत का कारण बन जाएगा, ये किसी को भी पता नहीं था. सरपंच फखरुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के रहने वाले 13 वर्षीय शाहनवाज अपने घर के नजदीक प्लॉट पर लगे पेड़ पर झूला झूलने गया. झूला झूलते हुए रस्सी में उसका गला फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो शाहनवाज को देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पढ़ें- ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटी कार, गुजरात के दो व्यक्तियों की मौत
परिजन शाहनवाज को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गेगल थाना पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने मौका मुआयना कर मासूम के शव को कब्जे में ले लिया. जिसे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जिसके बाद मासूम का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के जरिए करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
वहीं पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा है शाहनवाज के पिता घर-घर जाकर कपड़े बेचने का काम किया करते थे. लेकिन बेटे की मौत का पता लगते ही उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा उन्हें यह भी नहीं पता था कि खेलते खेलते शाहनवाज इस तरह से मौत की आगोश में चला जाएगा और पूरे परिवार को छोड़ जाएगा.