ETV Bharat / city

अजमेर: झूले ने ली मासूम की जान, रस्सी में गला फंसने से मौके पर मौत

अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में झूला 13 वर्षीय मासूम की मौत का कारण बन गया. रोजाना की तरह मासूम झूला झूलने गया था, झूलने के दौरान गले में रस्सी का फंस गया और मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

child died in Ajmer, child died in swing
झूले में गला फंसने से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:49 PM IST

अजमेर. गेगल थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय मासूम की झूला झूलने के दौरान गले में रस्सी फंसने से मौत हो गई. गेगल थाना पुलिस ने मासूम के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के चीरघर में रखवाया. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. रोज की तरह मासूम झूला झूल रहा था. झूलते-झूलते वह मौत की आगोश में चला गया. वहीं बच्चे के पूरे परिवार में गम का माहौल है.

झूले में गला फंसने से बच्चे की मौत

घर के बाहर पेड़ पर लटका झूला मासूम शाह नवाज की मौत का कारण बन जाएगा, ये किसी को भी पता नहीं था. सरपंच फखरुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के रहने वाले 13 वर्षीय शाहनवाज अपने घर के नजदीक प्लॉट पर लगे पेड़ पर झूला झूलने गया. झूला झूलते हुए रस्सी में उसका गला फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो शाहनवाज को देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

पढ़ें- ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटी कार, गुजरात के दो व्यक्तियों की मौत

परिजन शाहनवाज को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गेगल थाना पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने मौका मुआयना कर मासूम के शव को कब्जे में ले लिया. जिसे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जिसके बाद मासूम का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के जरिए करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

वहीं पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा है शाहनवाज के पिता घर-घर जाकर कपड़े बेचने का काम किया करते थे. लेकिन बेटे की मौत का पता लगते ही उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा उन्हें यह भी नहीं पता था कि खेलते खेलते शाहनवाज इस तरह से मौत की आगोश में चला जाएगा और पूरे परिवार को छोड़ जाएगा.

अजमेर. गेगल थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय मासूम की झूला झूलने के दौरान गले में रस्सी फंसने से मौत हो गई. गेगल थाना पुलिस ने मासूम के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के चीरघर में रखवाया. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. रोज की तरह मासूम झूला झूल रहा था. झूलते-झूलते वह मौत की आगोश में चला गया. वहीं बच्चे के पूरे परिवार में गम का माहौल है.

झूले में गला फंसने से बच्चे की मौत

घर के बाहर पेड़ पर लटका झूला मासूम शाह नवाज की मौत का कारण बन जाएगा, ये किसी को भी पता नहीं था. सरपंच फखरुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के रहने वाले 13 वर्षीय शाहनवाज अपने घर के नजदीक प्लॉट पर लगे पेड़ पर झूला झूलने गया. झूला झूलते हुए रस्सी में उसका गला फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो शाहनवाज को देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

पढ़ें- ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटी कार, गुजरात के दो व्यक्तियों की मौत

परिजन शाहनवाज को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गेगल थाना पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने मौका मुआयना कर मासूम के शव को कब्जे में ले लिया. जिसे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जिसके बाद मासूम का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के जरिए करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

वहीं पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा है शाहनवाज के पिता घर-घर जाकर कपड़े बेचने का काम किया करते थे. लेकिन बेटे की मौत का पता लगते ही उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा उन्हें यह भी नहीं पता था कि खेलते खेलते शाहनवाज इस तरह से मौत की आगोश में चला जाएगा और पूरे परिवार को छोड़ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.