ETV Bharat / city

रीट परीक्षा 2021 : परीक्षार्थी अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों को लेकर न हों भ्रमित, सोशल मीडिया पर वायरल भ्रमित जानकारी से बचें - डीपी जारोली - allotted examination centers

रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ जारोली ने कहा कि सोशल मीडिया ग्रुप पर कुछ असामाजिक तत्व परीक्षार्थियों को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं कि रीट परीक्षा केंद्रों के लिए पूर्व में आवंटित परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है. इस पर विश्वास न करें, कन्फर्म करने के लिए रीट की वेबसाइट चेक करें.

रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ जारोली
रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ जारोली
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:49 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 26 सितंबर रविवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2021 के संबंध में स्पष्ट किया है कि परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्रों में आवंटित परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.

रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ जारोली ने कहा कि सोशल मीडिया ग्रुप पर कुछ असामाजिक तत्व परीक्षार्थियों को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं कि रीट परीक्षा केंद्रों के लिए पूर्व में आवंटित परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ संगठित गिरोह परीक्षार्थियों से मोटी राशि वसूल कर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने या परीक्षा में पास करवाने का झांसा भी दे रहे हैं.

पढ़ें- REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

बोर्ड अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वह ऐसे गिरोह के झांसे में न आएं और प्रवेश पत्र में आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पूर्व सुरक्षित पहुंचना सुनिश्चित करें. उन्होंने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि रीट के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास करने से पूर्व इसे रीट की वेबसाइट से अवश्य सत्यापित करें.

बता दें कि रीट परीक्षा 2021 में 44 हजार से अधिक अभ्यार्थियों ने दो से ज्यादा परीक्षा के लिए आवेदन किया था. ऐसे परीक्षार्थियों पर बोर्ड की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है. निगरानी के आधार पर ही बोर्ड एसओजी और पुलिस को संदिग्ध अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी भी दे रहा है. इस आधार पर प्रदेश के कई जिलों में अभ्यार्थियों को झांसा देने वाले और धांधली करने की मंशा रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 26 सितंबर रविवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2021 के संबंध में स्पष्ट किया है कि परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्रों में आवंटित परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.

रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ जारोली ने कहा कि सोशल मीडिया ग्रुप पर कुछ असामाजिक तत्व परीक्षार्थियों को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं कि रीट परीक्षा केंद्रों के लिए पूर्व में आवंटित परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ संगठित गिरोह परीक्षार्थियों से मोटी राशि वसूल कर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने या परीक्षा में पास करवाने का झांसा भी दे रहे हैं.

पढ़ें- REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

बोर्ड अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वह ऐसे गिरोह के झांसे में न आएं और प्रवेश पत्र में आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पूर्व सुरक्षित पहुंचना सुनिश्चित करें. उन्होंने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि रीट के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास करने से पूर्व इसे रीट की वेबसाइट से अवश्य सत्यापित करें.

बता दें कि रीट परीक्षा 2021 में 44 हजार से अधिक अभ्यार्थियों ने दो से ज्यादा परीक्षा के लिए आवेदन किया था. ऐसे परीक्षार्थियों पर बोर्ड की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है. निगरानी के आधार पर ही बोर्ड एसओजी और पुलिस को संदिग्ध अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी भी दे रहा है. इस आधार पर प्रदेश के कई जिलों में अभ्यार्थियों को झांसा देने वाले और धांधली करने की मंशा रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.