ETV Bharat / city

अजमेर में 3 से 18 अप्रैल तक 16 दिवसीय होगा चेटीचंड महोत्सव - chetichand 2021

अजमेर में हर साल की भातिं इस साल भी सिंधी समाज ने अपनी भाषा संस्कृति और पाक कला को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से चेटीचंड के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित करता आया है. इस बार भी झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से 16 दिवसीय महोत्सव 26 संस्थाओं के सहयोग से 36 कार्यक्रम आयोजित करेगी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
16 दिवसीय होगा चेटीचंड महोत्सव
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:11 AM IST

अजमेर. जिले के सिंधी समाज ने अपनी भाषा संस्कृति और पाक कला को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से चेटीचंड के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित करता आया है. हर साल की भाति इस बार भी पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से 16 दिवसीय महोत्सव 26 संस्थाओं के सहयोग से 36 कार्यक्रम आयोजित करेगी.

16 दिवसीय होगा चेटीचंड महोत्सव

इस महोत्सव का शुभारंभ शनिवार शाम को जतोई दरबार में 21 फुट की विशाल भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का संत महात्माओं के सानिध्य में ध्वजारोहण होगा. झूलेलाल जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने 16 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शहर की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों और सामाजिक संस्थानों स्कूलों के आपसी सहयोग से 3 से 18 अप्रैल तक मनाया जाएगा.

वहीं समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश कृष्णानी ने बताया कि 16 दिवसीय महोत्सव में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें सिंधी संस्कृति पहनावा बोली और युवाओं में सिंधु संस्कार को बढ़ावा देने के लिए इस पखवाड़े में ऑनलाइन कार्यक्रम पर जोर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जवानों की मानवता: सरहद पार कर आए पाकिस्तानी बच्चे को खाना खिलाया और वापस पाक रेंजर्स के हवाले किया

इसके साथ ही सिंधी सुहिणी शाम विचित्र वेशभूषा नव संवत्सर संगोष्ठी बुजुर्गों का सम्मान सिंधी लेडीज क्लब का जलसा, झूलेलाल छठी उत्सव, मुंडन, हवन, जनेऊ, पंचांग, टिप्पणी विमोचन, प्रभात फेरी, सिंधी भाषा मान्यता दिवस, संत कंवर राम जयंती, हेलमेट रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे. साथ ही किशनानी ने बताया कि समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए घर बैठे ऑनलाइन कार्यक्रम देखने की भी व्यवस्था समिति की ओर से की गई है.

अजमेर. जिले के सिंधी समाज ने अपनी भाषा संस्कृति और पाक कला को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से चेटीचंड के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित करता आया है. हर साल की भाति इस बार भी पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से 16 दिवसीय महोत्सव 26 संस्थाओं के सहयोग से 36 कार्यक्रम आयोजित करेगी.

16 दिवसीय होगा चेटीचंड महोत्सव

इस महोत्सव का शुभारंभ शनिवार शाम को जतोई दरबार में 21 फुट की विशाल भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का संत महात्माओं के सानिध्य में ध्वजारोहण होगा. झूलेलाल जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने 16 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शहर की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों और सामाजिक संस्थानों स्कूलों के आपसी सहयोग से 3 से 18 अप्रैल तक मनाया जाएगा.

वहीं समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश कृष्णानी ने बताया कि 16 दिवसीय महोत्सव में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें सिंधी संस्कृति पहनावा बोली और युवाओं में सिंधु संस्कार को बढ़ावा देने के लिए इस पखवाड़े में ऑनलाइन कार्यक्रम पर जोर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जवानों की मानवता: सरहद पार कर आए पाकिस्तानी बच्चे को खाना खिलाया और वापस पाक रेंजर्स के हवाले किया

इसके साथ ही सिंधी सुहिणी शाम विचित्र वेशभूषा नव संवत्सर संगोष्ठी बुजुर्गों का सम्मान सिंधी लेडीज क्लब का जलसा, झूलेलाल छठी उत्सव, मुंडन, हवन, जनेऊ, पंचांग, टिप्पणी विमोचन, प्रभात फेरी, सिंधी भाषा मान्यता दिवस, संत कंवर राम जयंती, हेलमेट रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे. साथ ही किशनानी ने बताया कि समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए घर बैठे ऑनलाइन कार्यक्रम देखने की भी व्यवस्था समिति की ओर से की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.