अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर ख्वाजा साहब के पावन स्थान पर प्रति वर्ष की भांति मंगलवार को बसंत पंचमी पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एवं सांसद एनसीपी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, जयंतराव पाटिल की चादर पेश हुई. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल प्रमुख फेमीदा हसन खान ने कहा कि एकता और सौहार्द की ताकत ही पंथनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक भारत की आत्मा है.
फेमीदा हसन खान ने अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की चादर पेश की. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अपने संदेश में कहा कि "ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विश्वभर में उनके अनुयायिओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मानवता का संदेश देने वाले महान सूफी संत दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हुए उन्होंने कहा कि भारत समृद्ध आध्यात्मिक परम्पराओं का देश है. हमारे देश के सूफी-संतों ने अपने आदर्शों और विचारों के माध्यम से राष्ट्र के सांस्कृतिक ताने-बाने को सदैव मजबूत करने का प्रयास किया है. शांति और एकता का उनका पैगाम हमें जीवन में अनुशासित, शालीन और संयमित रहने की सीख देता है.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अजमेर के निकटवर्ती पौराणिक प्राचीन धर्मस्थल में भगवान ब्रह्मा जी के दर्शन कर पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की. आचार्य पंडित विमल पारीक ने पुष्कर का पौराणिक महत्व व मार्मिक प्रकाश डालते हुए उन्हें जानकारी दी. इस अवसर पर एनसीपी महाराष्ट्र कार के प्रतिनिधि मंडल के तौर पर फेमीदा हसन खान हसन खान, सलमा हिंगोरा, जिग्नेश शाह, जफर शैक्ख सहित एनसीपी के लोगों ने शिरकत की.