ETV Bharat / city

अजमेर में केंद्रीय दल ने कोविड-19 से जुड़ी सभी स्थितियों का लिया जायजा

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:18 AM IST

अजमेर में शुक्रवार को केंद्रीय दल ने कोविड-19 से जुड़ी सभी स्थितियों का जायजा लिया. दल ने दरगाह क्षेत्र में मुस्लिम मोची मोहल्ला, कंटेनमेंट जोन और कोविड-19 केयर सेंटर को भी देखा. इस दौरान जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने जिले में कोरोना महामारी से बचाव और चिकित्सीय प्रबंधों के बारे में जानकारी दी. वहीं, केंद्र के इस दल ने अजमेर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए प्रबंधन और नवाचारों की सराहना की.

Ajmer News, केंद्रीय दल ने लिया जायजा
अजमेर में केंद्रीय दल ने लिया जायजा

अजमेर. जिले में शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों के दल ने कोविड-19 से जुड़ी सभी स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने जिले में कोरोना महामारी से बचाव और चिकित्सीय प्रबंधों के बारे में जानकारी दी.

वहीं, केंद्र के इस दल ने अजमेर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए प्रबंधन और नवाचारों की सराहना की. केंद्रीय दल ने चिकित्सा विभाग से भी संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली. दल ने दरगाह क्षेत्र में मुस्लिम मोची मोहल्ला, कंटेनमेंट जोन और कोविड-19 केयर सेंटर को भी देखा.

पढ़ें: अलवरः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने जेल परिसर में किया पौधारोप

अजमेर जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने बताया कि पहला कोरोना केस आने के बाद से लगातार स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) फॉलो किया गया और कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराई गई. इस दौरान आमजन को राहत देने के लिए आवश्यक वस्तुओं और दवा की सुचारू आपूर्ति की गई. प्रशासन के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए. जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया, वहां संक्रमण ज्यादा नहीं फैला और अब ज्यादातर इलाकों को कर्फ्यू मुक्त कर दिया गया है.

जिला कलेक्टर ने केंद्रीय दल को अजमेर में की गई चिकित्सा व्यवस्था की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना से संबंधित सभी उपायों के साथ ही हमारा जोर अन्य बीमारियों के मरीजों को भी उपचार उपलब्ध करवाने पर रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल ओपीडी वैन से भी हजारों मरीजों को राहत दी गई है.

जिला कलेक्टर ने केंद्रीय दल को खाद्य पदार्थों, दूध और दवा की सहज उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीमों ने लगातार सुचारू रूप से आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर बनाई गई 'मैं भारत ईको टेबल', जयपुर में कई जगहों पर किया गया पौधारोपण

केंद्रीय अध्ययन दल ने दरगाह क्षेत्र के आस-पास के कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जिला प्रशासन से दरगाह खोलने की स्थिति में जायरीनों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की. साथ ही पुष्कर तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आवागमन प्रारंभ होने के बाद की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही बता दें कि सर्किट हाउस में दल के सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की.

अजमेर. जिले में शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों के दल ने कोविड-19 से जुड़ी सभी स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने जिले में कोरोना महामारी से बचाव और चिकित्सीय प्रबंधों के बारे में जानकारी दी.

वहीं, केंद्र के इस दल ने अजमेर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए प्रबंधन और नवाचारों की सराहना की. केंद्रीय दल ने चिकित्सा विभाग से भी संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली. दल ने दरगाह क्षेत्र में मुस्लिम मोची मोहल्ला, कंटेनमेंट जोन और कोविड-19 केयर सेंटर को भी देखा.

पढ़ें: अलवरः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने जेल परिसर में किया पौधारोप

अजमेर जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने बताया कि पहला कोरोना केस आने के बाद से लगातार स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) फॉलो किया गया और कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराई गई. इस दौरान आमजन को राहत देने के लिए आवश्यक वस्तुओं और दवा की सुचारू आपूर्ति की गई. प्रशासन के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए. जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया, वहां संक्रमण ज्यादा नहीं फैला और अब ज्यादातर इलाकों को कर्फ्यू मुक्त कर दिया गया है.

जिला कलेक्टर ने केंद्रीय दल को अजमेर में की गई चिकित्सा व्यवस्था की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना से संबंधित सभी उपायों के साथ ही हमारा जोर अन्य बीमारियों के मरीजों को भी उपचार उपलब्ध करवाने पर रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल ओपीडी वैन से भी हजारों मरीजों को राहत दी गई है.

जिला कलेक्टर ने केंद्रीय दल को खाद्य पदार्थों, दूध और दवा की सहज उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीमों ने लगातार सुचारू रूप से आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर बनाई गई 'मैं भारत ईको टेबल', जयपुर में कई जगहों पर किया गया पौधारोपण

केंद्रीय अध्ययन दल ने दरगाह क्षेत्र के आस-पास के कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जिला प्रशासन से दरगाह खोलने की स्थिति में जायरीनों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की. साथ ही पुष्कर तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आवागमन प्रारंभ होने के बाद की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही बता दें कि सर्किट हाउस में दल के सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.