अजमेर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि सभी को अपना जन्मदिन अपने तरीके से मनाने का हक है. कोई शक्ति प्रदर्शन करता है तो करता रहे. इससे कुछ नही होता. बीजेपी में पारंपरा रही है कि सीएम का चेहरा कौन रहेगा वह संगठन का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. अजमेर दौरे के दौरान बुधवार को माथुर ने प्रेसवर्त्ता करते हुए यह बात कही. माथुर अजमेर में रेलवे डीआरएम कार्यालय में आयोजित बैठक में शिरकत करने के लिए आये थे
ओम प्रकाश माथुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन नहीं था. सबको अपना जन्मदिन मनाने का अधिकार है. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भी जन्मदिन था. लिहाजा इसे शक्ति प्रदर्शन नहीं मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप यह मानकर चलें कि कोई कुछ भी करे बीजेपी में निर्णय कोई एक व्यक्ति नहीं करता. संगठन में केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड बना हुआ है वह निर्णय करता है. जिसकी आप कल्पना कर रहे हो. माथुर का इशारा राजस्थान में बीजेपी बीजेपी की ओर से सीएम चेहरे को लेकर था.
जिसकी जहां आस्था वह वहां जाएगाः माथुर ने बिना नाम लिए ही राजे के शक्ति प्रदर्शन के बारे में कहा कि यह व्यक्ति की आस्था है कि वह अपना जन्मदिन कहां मनाए. राजे के जन्मदिन में शामिल हुए विधायकों के राजस्थान में पेयजल के मुद्दे को लेकर हुई चर्चा में शामिल नही हो पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसकी जहां आस्था है प्रेम और स्नेह है और उन्हें बुलाया गया है तो वह क्यों नहीं जाएंगे. यह तो मन मिलने की बात है जो उस वक़्त नही पहुंच पाए वह बाद में मिलेंगे. राजनीति में कोई भी व्यक्ति होगा उसमें महत्वकांक्षा जरूर होगी. राजनीति में कोई अपना विकास चाहता है और महत्वकांक्षा रखता है तो इसमें बुराई क्या है?. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड जो निर्णय करता है वह सर्वमान्य है. गुजरात में इसका उदाहरण आपने देखा होगा. शक्ति प्रदर्शन करने से ही कोई पद मिल जाएगा या और कुछ मिल जाएगा ऐसे तो बहुत लोग बीजेपी में हैं.
परिणाम को लेकर बीजेपी में उत्साहः राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि मणिपुर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बना रही है. वहीं पंजाब में बीजेपी पहले से बेहतर अपनी स्थिति में आएगी.
पढ़ें- वसुंधरा के जन्मदिन पर बोले खाचरियावास- भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं, रामलाल शर्मा ने कहा अपने नेताओं की फिक्र करे कांग्रेस
कांग्रेस सरकार पर साधा निशानाः माथुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार का साढ़े तीन वर्ष का समय बीता है. प्रदेश में ऐसा कोई सामाजिक जनजीवन नहीं है जो प्रदेश की सरकार से संतुष्ट है. प्रदेश में पहले दिन से जब सरकार की नींव रखी गई उस दिन से ही सरकार के टुकड़े होने लग गए. यह दुर्भाग्य है उसको जनता देख रही है. बीजेपी पूरी तरह से 2023 के चुनाव को जीतने के लिए तैयार है. प्रदेश में बीजेपी की ओर से सीएम चेहरे के सवाल पर माथुर ने कहा कि पूरे देश में केवल मोदी का ही चेहरा है. कोई कितने भी चेहरे दिखा ले. पीएम मोदी जनता से संपर्क में हैं. हर 15 दिन में मोदी किसी ने किसी सामाजिक जीवन से जुड़े वर्ग से बातचीत करते हैं. देश में ऐसा कोई परिवार नहीं है जहां मोदी का लाइव टच नहीं है. 70 वर्ष में पहले किसी पीएम ने ऐसा नही सोचा. चुनाव में चेहरा मोदी ही रहेंगे आगे क्या होगा इसके लिए इंतजार करें.
विपक्ष बेरोजगारी को मुद्दा नही बना सकी इसमें हमारी गलती कहांः माथुर ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर विपक्ष मुद्दा तैयार नहीं कर सकी. इसमें केंद्र सरकार की गलती कहां है? विपक्ष आरोप लगाए लेकिन उसका असर कहां हो रहा है?. दरसल विपक्ष को पता है कि देश में विकास कितना हो रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी ने पूरे देश के राजनीति में बदलाव कर दिया है जो राजनीति गांव, भाषा नेतृत्व में फंसी हुई थी उसको विकास की ओर मोड़ दिया है.
गांव, गरीब किसान अब सोचने लगा है कि उन्हें क्या मिल रहा है? आरोप लगाना विपक्ष का काम है. किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को डराया जा रहा था. यूपी में क्या होगा परिणाम सब बता देंगे. विपक्ष का काम है सरकार की कमियां बताना हम तो चाहते हैं कि वह अपना दायित्व जोर से निभाए.
पढ़ें- सदन पर दिखा वसुंधरा की जन्मदिन का असर, भाजपा विधायक दल की बैठक में पहुंचे करीब 40 विधायक
रेलवे की समस्याओं पर हुई चर्चाः सांसद माथुर ने बताया कि डीआरएम कार्यालय में हुई बैठक के दौरान रेलवे की समस्याओं के साथ ही 8 वर्षों में रेल विभाग ने विकास कार्यों को लेकर जो गति पकड़ी है उसका विश्लेषण किया गया. बैठक में डीएफसी, इलेक्ट्रिफिकेशन, ट्रेनों के ठहराव, रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण, नई ट्रेनों को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि पुष्कर मेड़ता लाइन और अजमेर कोटा लाइन के मुद्दे को लेकर भी रेल अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है.
राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने बताया कि डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर बनने से राजस्थान का व्यापारिक संबंध अन्य राज्यों से बढ़ जाएगा. बैठक में छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी लिफ्ट और एक्सीलेटर की सांसदों ने मांग की है. छोटे स्टेशनों का भी नवीनीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मारवाड़ से मावली, पुष्कर से मेड़ता और अजमेर से कोटा रेल लाइन की मांग की जरूरत पूरी होगी. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने यह निर्णय हुआ है कि कोई भी नई लाइन बनेगी वह बिना इलेक्ट्रिफिकेशन के नहीं बनेगी.