अजमेर. जिले में 15वां वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा. कर्मचारियों ने बैंक प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए गांधी भवन स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे सद्बुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन किया.
बता दें कि इस दौरान सभी ने "रघुपति राघव राजाराम बैंक प्रशासन को सन्मति दे भगवान" के भजन गा जल्द से जल्द वेतनमान समझौते को लागू करने की प्रार्थना की. वहीं बैंक कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद भी बैंक प्रशासन और संचालक मंडल कर्मचारियों के 15वें वेतनमान को लागू करने में सहमति नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ें. दुष्कर्म मामले में अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी मीडिया पर भड़के, कहा- नो कमेंट्स
जिसके चलते कर्मचारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में 2 महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं किए गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने मजबूरन हड़ताल का रुख अपनाया है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर फिर भी मांगे नहीं मानी जाती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
यह भी पढ़ें. ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते सरवाड़ नगरपालिका के कैशियर और EO गिरफ्तार
बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से दूसरे दिन भी लगभग 13 करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है. वहीं हजारों किसान भी इस हड़ताल से परेशान होते नजर आ रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे में सरकार जल्द से जल्द इस हड़ताल को लेकर ठोस कदम उठाए. जिससे कि कर्मचारियों के साथ-साथ किसानों को राहत मिल सके.