अजमेर. शहर के व्यस्ततम जीसीए चौराहा के समीप स्थित रेलवे कॉलोनी परिसर के कचरे में शनिवार को आग लग गई. जिसके बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों ने समीप ही लगे विज्ञापन होर्डिंग को भी अपने जद में ले लिया. सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही आग लगने की सूचना दमकल को भी दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
कॉलोनी वासियों का आरोप है कि पास में ही ढोल वाले घास-फूस से घोड़े बनाते है और उसका कचरा कॉलोनी के प्रवेश द्वार के समीप खाली पड़ी जमीन पर डाल देते हैं. कई बार ढोल वालों को मना किया जा चुका है लेकिन वह नहीं मानते हैं.
पढ़ें- राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता
कॉलोनी वासियों ने कहा कि पास में ही समिति का क्वार्टर है और वाहन रखने का गैराज भी मौजूद है. कचरे में आग किसने लगाई यह नहीं मालूम लेकिन आग इतनी भयानक थी कि ऊंचे विज्ञापन होर्डिंग को भी उसने अपनी जद में ले लिया. हार्डिंग यदि पीछे की ओर गिर जाता तो कार और गैराज को नुकसान होता. वही हार्डिंग अगर आगे की ओर गिर जाता तो बाहर से निकलने वाले राहगीरों की जान संकट में आ जाती.
क्लॉक टावर थाने के दीवान नरेंद्र कुमार ने बताया कि किसी ने जलती हुई बीड़ी कचरे में फेंकी है जिससे आग लग गई. समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो विज्ञापन होर्डिंग कमजोर होकर गिर सकता था, जिससे जान-माल का नुकसान की भी संभावना थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.