अजमेर. जिले में स्थित केंद्रीय कारागृह में सजा काट रहे एक कैदी के पैरोल पर जाने के बाद वापस नहीं लौटने का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन ने कैदी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: भरतपुर में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 1661 पर पहुंचा कुल आंकड़ा
बताया जा रहा है कि कैदी करण केंद्रीय कारागृह में पॉक्सो मामले में साज काट रहा था. वो 20 दिनों के पैरोल पर अपने घर गया था. लेकिन, पैरोल की 20 दिनों की अवधि खत्म होने के बावजूद वो जेल नहीं लौटा. इस पर जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में कैदी करण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी रविश सांवरिया ने बताया कि आरोपी करण मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला है और पिछले कुछ वक्त से वो झालावाड़ में निवास कर रहा था.
पढ़ें: Special: बिना चिकित्सक कोरोना से कैसे लड़ेगा राजस्थान, प्रदेश में 4 हजार पद खाली
बता दें कि कैदी करण केकड़ी थाने के साल 2015 के पॉक्सो मामले में सजा काट रहा है. 20 दिनों की पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद वो अजमेर केंद्रीय कारागृह में नहीं लौटा. इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.