अजमेर. महिला आईएएस के ऊपर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में नगर निगम के पार्षद ललित वर्मा ने बयान दर्ज करवाए हैं. वर्मा ने आरोपी राजेश टंडन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
महिला आईएएस के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी मामले में गत दिनों तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अजमेर में कार्यरत 4 आईएएस अधिकारियों ने राजेश टंडन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जांच अधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने मामले में राजेश टंडन के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र भी पेश किया था. इसी मामले में पार्षद ललित वर्मा ने जांच अधिकारी के समक्ष राजेश टंडन के खिलाफ बयान दर्ज करवाए हैं और आईएएस के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के मामले में टंडन को सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग की गई है.
पढ़ें- कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार की एडवाइजरी, होली समारोह को करें नजरअंदाज
वहीं आईएएस अश्लील टिप्पणी मामले में जांच अधिकारी डॉ. रघुवंशी ने स्वतंत्र गवाह को उचित कार्रवाई के लिए भी आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, जो भी अश्लील टिप्पणी मामले मे कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए भी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने स्वतंत्र गवाह को आश्वस्त किया है.