अजमेर. वैश्विक महामारी कोरोना से जहां पूरा देश जूझ रहा है, तो वहीं लॉकडाउन हटने के बाद अब अपराधों में भी वृद्धि हो रही है. जहां चोरी और छीना झपटी की वारदातें बढ़ी है, तो वहीं शातिर ऑनलाइन पर भी लोगों को अपना शिकार बना कर चूना लगाने का कार्य कर रहे हैं. अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ फोन पे पर पर कैशबैक देने के नाम पर 50 हजार की ठगी की वारदात सामने आई है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
अलवर गेट थाने के एएसआई दिलीप सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि नारेली निवासी हरचंद खटाना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, उसके पास एक व्यक्ति का कॉल आया. जिसने खुद को फोन पे का प्रतिनिधि बताते हुए 4200 रुपए का कैशबैक मिलने की बात कही थी.
उक्त कथित प्रतिनिधि ने उससे कैशबैक करने के लिए उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा, तो उसने भी उक्त नंबर और पासवर्ड उसे बता दिया. कुछ समय बाद ही उसके बैंक खाते से 7 बार ट्रांजेक्शन कर के लगभग 49 हजार 999 की शॉपिंग कर ली गई.
जैसे ही हरचंद खटाना के मोबाइल पर मैसेज आया तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई. पीड़ित ने तुरंत बैंक में इसकी शिकायत की लेकिन उसका कोई भी इस समाधान नहीं निकल सका. जिसके बाद पीड़ित हरचंद खटाना की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः अजमेरः प्रशासन ने कार्रवाई कर BJP पार्षद से छुड़ाई RTDC की जमीन, कर रखा था अवैध कब्जा
यह कोई पहला मामला नहीं है जब शातिर ठग ने लालच देकर किसी को अपना शिकार बनाया हो. ऐसे ठग अकसर लालच देकर ही लोगों से उनका एटीएम या क्रेडिट कार्ड का नंबर और पासवर्ड पूछ लेते है. जिसके बाद ठग अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं और आम व्यक्ति इस ठगी का शिकार हो जाता है. वहीं आमजन से अपील की जाती कि किसी भी व्यक्ति को बैंक संबंधी अपनी गोपनीय जानकारी ना दें. अन्यथा आप को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.