अजमेर. शहर के सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में रोक के बावजूद गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल की ओर से चादर चढ़ाए जाने के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने एक खादिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
राजस्थान सरकार की ओर से चढ़ावे पर रोक के बावजूद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर और फूल पेश करने के मामले को लेकर दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. दरगाह थाना प्रभारी रमेंद्र सिंह हाडा के अनुसार 21 नवंबर को हार्दिक पटेल को अजमेर दरगाह जियारत करवाई गई थी.
इस दौरान खादिम शाह फैसल नियाजी ने बुलंद दरवाजे पर अचानक चादर व फूलों की टोकरी उनके सिर पर रख कर फोटो खिंचवाई और जियारत भी करवाई. जिसपर पाबंदी के बावजूद दरगाह में चादर और फूल ले जाना राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है.
इसलिए पुलिस ने खादिम के खिलाफ धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 5 राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह के सभी गेटों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
पढ़ें: पुष्कर: पंचतीर्थ स्नान को लेकर जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद, कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी रखी जा रही है. खादिम समुदाय को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अभी संयम रखें. इसके बाद उन्होंने कहा कि चादर और फूल लेकर जाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.