अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र के चोटिल होने और उसे गार्ड के साथ अस्पताल भेजने के मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जहां छात्र के परिजनों ने स्कूल विभाग को आड़े हाथों लिया है.
पुलिस ने छात्र का मेडिकल करवाने के साथ प्रकरण को अनुसंधान में रखा है. पुलिस के अनुसार निजी विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र के पिता ने शिकायत दी है कि उसके बेटे की स्कूल से कॉल आया कि शिक्षक ने उसे निजी क्लीनिक का पता बताते हुए बेटे के चोटिल होने की जानकारी दी.
दूसरी ओर छात्र यश के पिता चिरंजीवी ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने जख्मी हुए बच्चे को किसी जिम्मेदार व्यक्ति के साथ ना भेजकर गार्ड के साथ ही रवाना कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि 5 साल पहले भी ही उस स्कूल में मारपीट के चलते उसका बेटा जख्मी हो गया था.
यह भी पढ़ें- ड्राइवर को नींद की झपकी आई तो बस ट्रोले से जा टकराई, गाड़ी पलटने से 20 घायल
उधर पीड़ित छात्र का कहना था कि वह दीवार के पास खड़ा था तभी पीछे से किसी ने धक्का दिया जिसे वह देख नहीं पाया. वहीं छात्र यश ने जानकारी देते हुए बताया कि धक्का लगने से उसका सर दिवार पर टकरा गया और सर में से खून बहने लगा. वहीं घायल छात्र को स्कूल ने अस्पताल में तो भेज दिया, लेकिन छात्र के परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए उन को आड़े हाथों लिया. परिजनों ने अलवर गेट थाने में प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जहां पुलिस मामले में जांच कर रही है.