अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2021) में परीक्षार्थी आपत्ति रीट की बेवसाइट पर जता सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र और ओएमआर शीट की परीक्षार्थी प्रति को स्कैन कर रीट की वेबसाइट पर दर्ज करना होगा.
REET Exam में प्रविष्ट हुए ऐसे परीक्षार्थी, जिन्हें स्तर प्रथम की परीक्षा के दौरान स्तर द्वितीय की या द्वितीय की परीक्षा के दौरान स्तर प्रथम की ओएमआर शीट परीक्षा केन्द्र पर दी गई. या जिन्होंने ओएमआर शीट पर अपनी परीक्षा बुकलेट की सीरीज का अंकन गलत किया हो, ऐसे परीक्षार्थी अपनी आपत्ति रीट की वेबसाइट www. reetbser21.com लिंक Grievance on result REET-2021 : For level 1 या Grievance on result REET-2021 : For level 2 पर सोमवार 8 नवंबर से 13 नवंबर तक निशुल्क दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र और ओएमआर शीट की परीक्षार्थी प्रति को स्कैन कर रीट की वेबसाइट पर दर्ज करना होगा.
यह भी पढ़ें. REET परीक्षा नकल का मास्टरमाइंड तुलछाराम 5 दिन पुलिस रिमांड पर, दो अन्य आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि बोर्ड को कुछ परीक्षार्थियों से ऐसी शिकायतें मिली है कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर वांछित स्तर की परीक्षा की ओएमआर शीट नहीं दी गई. जिसके कारण उनके परीक्षा में अंक कम आए. बोर्ड ऐसी आपत्तियों पर त्वरित कार्यवाही करेगा.
बता दें कि ओएमआर शीट को लेकर बोर्ड को कई तरह की शिकायतें मिल रही थी. बोर्ड 2 नवंबर को रीट परीक्षा के द्वितीय और प्रथम स्तर की परीक्षा का परिणाम भी जारी कर चुका है.