अजमेर. जिले में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में लगातार आंदोलन जारी है. इसी के तहत गुरुवार को विरोध कर रहे लोगों ने गांधी भवन स्थित गांधी प्रतिमा के नजदीक पड़ाव डाल दिया है. जहां ये अगले 6 दिन तक 24 घंटे यहीं बैठे रहेंगे.
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बनी संघर्ष कमेटी अब तक दरगाह क्षेत्र में अपने आंदोलन को जारी रखे हुए थी. लेकिन, आम जायरीन की दिक्कतों के मध्य नजर कमेटी से जुड़े लोगों ने गांधी भवन पर पड़ाव डाल दिया है.
पड़ाव के पहले दिन विभिन्न धर्मों के लोग गांधी भवन जुटे, जहां उन्होंने अपना विरोध जताते हुए मोदी सरकार से सीएए, एनआरसी और एनपीआर को वापस लेने की मांग की. पड़ाव में पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में जुटी है.
पढ़ें: बाड़मेर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति को लेकर बैठक
दरगाह में गरीबों की संस्था अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर सैयद गुलाम किबरिया ने कहा कि यह देश धर्मनिरपेक्ष है यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. सीएए, एनआरसी और एनपीआर के माध्यम से लोगों को बांटा जा रहा है, जिसका सभी धर्म के लोग विरोध कर रहे हैं.
वहीं पड़ाव में शामिल महिलाओं ने कहा, कि मोदी सरकार ने धर्म के आधार पर कानून बनाया है, उसे वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा, कि मोदी देश हित में काम करेंगे तो उन्हें पूरा सहयोग जनता का मिलेगा. लेकिन धर्म के नाम पर तोड़ने की राजनीति करेंगे तो वह नहीं चलेगा, जनता शिक्षित है और सब जानती है.