ETV Bharat / city

अजमेर: सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखा गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान ले उड़े चोर - Thieves run away with gas cylinder

अजमेर शहर में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. शनिवार रात को चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान पर हाथ साफ कर लिया.

अजमेर में चोरी की वारदात बढ़ी, Theft incidents in Ajmer increased
चोरों ने सूने मकान में की चोरी
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:39 PM IST

अजमेर. शहर में इन दिनों चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं. आए दिन यहां सूने मकान में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिला पुलिस के दावे भी इस जगह खोखले साबित हो रहे हैं. लगातार गश्त और नाकाबंदी का भी चोरों पर कोई असर नहीं हो रहा है.

चोरों ने सूने मकान में की चोरी

ताजा मामला रामगंज थाना क्षेत्र का है, जहां संत कंवर राम स्कूल के पीछे एक सूने मकान में चोरों ने ताला तोड़कर घरेलू सामान पर हाथ साफ कर लिया. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पृथ्वीराज नगर निवासी गुरबचन सिंह ने रामगंज थाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके सूने मकान पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

गुरु बचन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संत कंवर राम स्कूल के पीछे उनका मकान है. जिस पर ताला लगा हुआ था. वहीं आसपास के लोगों ने उनके मकान के ताले टूटने की सूचना दी. जिस पर गुरु बचन सिंह मौके पर पहुंचे, तो मकान में लगे सभी छह ताले टूटे हुए मिले. जब वह मकान के अंदर प्रवेश किया तो मकान में रखे दो गैस सिलेंडर मार्बल कटर और घरेलू सामान भी गायब था. जिस पर गुरु बचन सिंह द्वारा रामगंज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पढ़ेंः कालवाड़ पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा, चेचिस और इंजन नंबर बदलकर बेचता था गाड़ी

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस

रामगंज थाना पुलिस मौका वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. जिससे चोरों की निशानदेही मिल सके और चोरों पर पुलिस का शिकंजा लग पाए. हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस को कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है, लेकिन लगातार पुलिस चोरों को खंगालने में लगी हुई है.

अजमेर. शहर में इन दिनों चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं. आए दिन यहां सूने मकान में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिला पुलिस के दावे भी इस जगह खोखले साबित हो रहे हैं. लगातार गश्त और नाकाबंदी का भी चोरों पर कोई असर नहीं हो रहा है.

चोरों ने सूने मकान में की चोरी

ताजा मामला रामगंज थाना क्षेत्र का है, जहां संत कंवर राम स्कूल के पीछे एक सूने मकान में चोरों ने ताला तोड़कर घरेलू सामान पर हाथ साफ कर लिया. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पृथ्वीराज नगर निवासी गुरबचन सिंह ने रामगंज थाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके सूने मकान पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

गुरु बचन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संत कंवर राम स्कूल के पीछे उनका मकान है. जिस पर ताला लगा हुआ था. वहीं आसपास के लोगों ने उनके मकान के ताले टूटने की सूचना दी. जिस पर गुरु बचन सिंह मौके पर पहुंचे, तो मकान में लगे सभी छह ताले टूटे हुए मिले. जब वह मकान के अंदर प्रवेश किया तो मकान में रखे दो गैस सिलेंडर मार्बल कटर और घरेलू सामान भी गायब था. जिस पर गुरु बचन सिंह द्वारा रामगंज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पढ़ेंः कालवाड़ पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा, चेचिस और इंजन नंबर बदलकर बेचता था गाड़ी

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस

रामगंज थाना पुलिस मौका वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. जिससे चोरों की निशानदेही मिल सके और चोरों पर पुलिस का शिकंजा लग पाए. हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस को कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है, लेकिन लगातार पुलिस चोरों को खंगालने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.