ETV Bharat / city

Big News : आनासागर झील में मिलीं 2000 के नोटों की गड्डियां, मचा हड़कंप... - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के अजमेर में आनासागर झील में शुक्रवार को 2 हजार के नोटों की गड्डियां (Bundles of Two Thousand Currency in Anasagar Lake) मिलने से हड़कंप मच गया. नोट असली हैं या नकली, पुलिस जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस को नकली नोटों की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर नोट देखने में असली लग रहे हैं. जानिए क्या है पूरा माजरा...

Bundles of Two Thousand Currency in Anasagar Lake
दो हजार के नोटों की गड्डियां...
author img

By

Published : May 6, 2022, 3:49 PM IST

अजमेर. पुष्कर रोड स्थित सेंचुरी स्कूल के सामने आनासागर झील में 2 हजार के नोटों की 30 से 32 गड्डियां मिलने हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुची गंज थाना पुलिस ने झील से पॉलिथीन की थैली में रखे नोट निकाल कर (Police Investigation in Two Thousand Currency Case) जब्त कर लिया है. पानी में रहने से अधिकांश नोटों की गड्डियां गल चुकी हैं. पुलिस को नकली नोटों की सूचना मिली थी, जबकि मौके पर नोट देखने में असली लग रहे हैं. पुलिस बैंक के सक्षम अधिकारी से नोटों की जांच करवाएगी. वहीं, उस अज्ञात शख्स को भी खोजने में जुट गई, जिसने रुपये झील में डाले थे.

आनासागर पुलिस चौकी के इंचार्ज बलदेव चौधरी ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि झील के पानी में (Anasagar Lake Ajmer) पॉलिथीन में नोटों की गड्डियां हैं. संभवत ये नोट नकली हो सकते हैं. मौके पर पहुंच कर पॉलीथिन की थैली को झील के पानी से बाहर निकाला गया, जिसमें से 30 से 32 नोटों की गड्डियां मिली हैं. जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है. हर गड्डी 2 हजार के नोट की है. किसी अज्ञात शख्स ने नोटों की गाड़ियों को पॉलिथीन में लपेटकर झील के पानी में फेंक दिया.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए....

उन्होंने बताया कि नोट दिखने में असली जैसे लग रहे हैं. इनमें अधिकांश नोटों की गड्डियां पानी की वजह से गल चुकी हैं. बरामद नोटों को जब्त कर थाने ले जाकर बैंक के सक्षम अधिकारी से प्रत्येक नोट की तस्दीक करवाई जाएगी कि वह असली हैं या नकली. वहीं, जिस अज्ञात व्यक्ति ने नोटों की गाड़ियों को पॉलिथीन की थैली में डालकर आनासागर झील में फेंका है, उस शख्स की तलाश की जा रही है.

पढ़ें : VIDEO : आनासागर झील में हुई 500 और 200 रुपए के नोटों की बारिश, देखें फिर क्या हुआ

अजमेर. पुष्कर रोड स्थित सेंचुरी स्कूल के सामने आनासागर झील में 2 हजार के नोटों की 30 से 32 गड्डियां मिलने हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुची गंज थाना पुलिस ने झील से पॉलिथीन की थैली में रखे नोट निकाल कर (Police Investigation in Two Thousand Currency Case) जब्त कर लिया है. पानी में रहने से अधिकांश नोटों की गड्डियां गल चुकी हैं. पुलिस को नकली नोटों की सूचना मिली थी, जबकि मौके पर नोट देखने में असली लग रहे हैं. पुलिस बैंक के सक्षम अधिकारी से नोटों की जांच करवाएगी. वहीं, उस अज्ञात शख्स को भी खोजने में जुट गई, जिसने रुपये झील में डाले थे.

आनासागर पुलिस चौकी के इंचार्ज बलदेव चौधरी ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि झील के पानी में (Anasagar Lake Ajmer) पॉलिथीन में नोटों की गड्डियां हैं. संभवत ये नोट नकली हो सकते हैं. मौके पर पहुंच कर पॉलीथिन की थैली को झील के पानी से बाहर निकाला गया, जिसमें से 30 से 32 नोटों की गड्डियां मिली हैं. जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है. हर गड्डी 2 हजार के नोट की है. किसी अज्ञात शख्स ने नोटों की गाड़ियों को पॉलिथीन में लपेटकर झील के पानी में फेंक दिया.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए....

उन्होंने बताया कि नोट दिखने में असली जैसे लग रहे हैं. इनमें अधिकांश नोटों की गड्डियां पानी की वजह से गल चुकी हैं. बरामद नोटों को जब्त कर थाने ले जाकर बैंक के सक्षम अधिकारी से प्रत्येक नोट की तस्दीक करवाई जाएगी कि वह असली हैं या नकली. वहीं, जिस अज्ञात व्यक्ति ने नोटों की गाड़ियों को पॉलिथीन की थैली में डालकर आनासागर झील में फेंका है, उस शख्स की तलाश की जा रही है.

पढ़ें : VIDEO : आनासागर झील में हुई 500 और 200 रुपए के नोटों की बारिश, देखें फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.