ETV Bharat / city

अजमेर: जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने के मामले में बॉर्डर होमगार्ड का जवान गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने बॉर्डर होमगार्ड के जवान को जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.

Ajmer News, आरोपी गिरफ्तार
अजमेर में बॉर्डर होमगार्ड का जवान गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 12:31 PM IST

अजमेर. जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने बॉर्डर होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार कर लिया है. जवान पर हाई सिक्योरिटी जेल में तैनाती के दौरान हार्डकोर अपराधी तक मोबाइल फोन पहुंचाने का आरोप था. वहीं जांच में आरोप साबित होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: जोधपुर: शराब के नशे में भिड़े मजदूर, सिर पर वार से एक की मौत

थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि 2019 में दर्ज मामले में बॉर्डर होमगार्ड के जवान बाड़मेर शोकलिया ग्राम निवासी केवल चंद मीणा पुत्र राय सिंह रा राम भील को गिरफ्तार कर लिया है. केवल चंद को हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर बंदी को देने के लिए जैकेट में छिपाकर मोबाइल फोन ले जाते समय पकड़ा था. जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजस्थान कारागार अधिनियम में प्रकरण दर्ज जांच शुरू किया था. जांच अधिकारी केसाराम की जांच में मामला सामने आया था. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केवल राम को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर में बॉर्डर होमगार्ड का जवान गिरफ्तार

पढ़ें: जयपुर: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, रोडवेज स्टाफ ने की आर्थिक मदद

थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने कहा कि आरोपी केवल राम को मोबाइल फोन किसे देना था, यह अभी भी राज बना हुआ है, पुलिस आरोपी केवलराम से गहनता से पड़ताल में जुटी है कि आखिर वह मोबाइल फोन किसके लिए लेकर भीतर जा रहा था. गौरतलब है कि हाई सिक्योरिटी जेल में यह पहला मामला नहीं है. दिसंबर 2017 में भी बॉर्डर होमगार्ड के जवान रेवताराम ने अपनी जैकेट में मोबाइल फोन में सिम कार्ड छुपा कर ले जाते तलाशी में पकड़ा गया था. जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पुलिस ने धारदार हथियार के साथ युवक को पकड़ा

अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र में घूम रहे युवक को धारदार हथियार के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है अवैध हथियार के साथ युवक कुंदन नगर स्थित फोर्स की कोठी के आस-पास के क्षेत्र में घूम रहा था, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धारदार हथियार के साथ नागौर निवासी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक केसाराम एएसआई राम सिंह और सिपाही दिनेश मौर्य दीपेंद्र ने रात्रि गश्त के दौरान केंद्रीय बस स्टैंड के पीछे नागौर पादुकला निवासी सुरेश (पुत्र-तेजाराम जाट) को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस ने तलाशी में सुरेश के पास से धारदार छुरा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस कुंदन नगर क्षेत्र में पहुंची तो आरोपी घूम रहा था. उससे पूछताछ की गई और उसके पास से धारदार छुरा बरामद किया गया. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी तेजाराम जाट किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर में पुलिस ने एक युवक को दबोचा

अजमेर. जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने बॉर्डर होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार कर लिया है. जवान पर हाई सिक्योरिटी जेल में तैनाती के दौरान हार्डकोर अपराधी तक मोबाइल फोन पहुंचाने का आरोप था. वहीं जांच में आरोप साबित होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: जोधपुर: शराब के नशे में भिड़े मजदूर, सिर पर वार से एक की मौत

थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि 2019 में दर्ज मामले में बॉर्डर होमगार्ड के जवान बाड़मेर शोकलिया ग्राम निवासी केवल चंद मीणा पुत्र राय सिंह रा राम भील को गिरफ्तार कर लिया है. केवल चंद को हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर बंदी को देने के लिए जैकेट में छिपाकर मोबाइल फोन ले जाते समय पकड़ा था. जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजस्थान कारागार अधिनियम में प्रकरण दर्ज जांच शुरू किया था. जांच अधिकारी केसाराम की जांच में मामला सामने आया था. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केवल राम को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर में बॉर्डर होमगार्ड का जवान गिरफ्तार

पढ़ें: जयपुर: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, रोडवेज स्टाफ ने की आर्थिक मदद

थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने कहा कि आरोपी केवल राम को मोबाइल फोन किसे देना था, यह अभी भी राज बना हुआ है, पुलिस आरोपी केवलराम से गहनता से पड़ताल में जुटी है कि आखिर वह मोबाइल फोन किसके लिए लेकर भीतर जा रहा था. गौरतलब है कि हाई सिक्योरिटी जेल में यह पहला मामला नहीं है. दिसंबर 2017 में भी बॉर्डर होमगार्ड के जवान रेवताराम ने अपनी जैकेट में मोबाइल फोन में सिम कार्ड छुपा कर ले जाते तलाशी में पकड़ा गया था. जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पुलिस ने धारदार हथियार के साथ युवक को पकड़ा

अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र में घूम रहे युवक को धारदार हथियार के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है अवैध हथियार के साथ युवक कुंदन नगर स्थित फोर्स की कोठी के आस-पास के क्षेत्र में घूम रहा था, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धारदार हथियार के साथ नागौर निवासी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक केसाराम एएसआई राम सिंह और सिपाही दिनेश मौर्य दीपेंद्र ने रात्रि गश्त के दौरान केंद्रीय बस स्टैंड के पीछे नागौर पादुकला निवासी सुरेश (पुत्र-तेजाराम जाट) को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस ने तलाशी में सुरेश के पास से धारदार छुरा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस कुंदन नगर क्षेत्र में पहुंची तो आरोपी घूम रहा था. उससे पूछताछ की गई और उसके पास से धारदार छुरा बरामद किया गया. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी तेजाराम जाट किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर में पुलिस ने एक युवक को दबोचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.