अजमेर. प्रदेश में सर्दी का सितम अब बढ़ने लगा है. जहां जगह-जगह बारिश व ओलावृष्टि के बाद में दिसंबर के महीने में ठंडक के बढ़ते ही लोगों में कंपकंपी छूटने लगी है. वहीं हाईवे पर कई मीटर की दूरी पर सड़कों पर चारों और कोहरे-धुंध की मार छाई हुई है.
जिसके चलते हाईवे पर सड़कें भी पूरी तरह से नजर नहीं आ पा रही है. इससे लोगों को वाहन चलाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड में दिनों-दिन और तेजी रहेगी. जिसके तहत तापमान में भी गिरावट की संभावना है तो वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें : हाल-ए-मौसम: कोहरे के बीच कई शहरों का तापमान आया 10 डिग्री के नीचे, कई जिलों में बारिश की चेतावनी
वहीं आरपीएससी में बाहर से आए लोगों ने बताया कि अजमेर में ठंड अधिक है. ठंड से बचने के लिए वे ऊनी कपड़ों के साथ ही गर्म पकवानों का सहारा ले रहे हैं.
चाट-कचौड़ी की दुकानों पर भीड़
तेज ठंडक के चलते चाट-पकौड़ियों की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों ने बताया कि सोमवार को सुबह से ही धूप की किरण भी नजर नहीं आई तो वहीं चारों ओर पहाड़ियों पर धुंध छाई नजर आई. जिसके चलते ठंड का काफी असर देखा गया. वहीं कड़ी-कचौरी और समोसा की दुकान पर लोगों की खासी भीड़ नजर आई.