अजमेर. गंज थाना क्षेत्र अजयसर में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया. जहां एक परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया. घायल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके माता-पिता अपने भाई के पास जमीनी विवाद को सुलझाने की बात करने गए थे.
लेकिन वहां उन्हें अकेला देख उनके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर शराबा सुन वह अपने भाई शाहरुख के साथ वहां पहुंचा तो उसने देखा कि उसके ताऊ के परिवार के सदस्य उसके पिता को कमरे में बंद करके मारपीट कर रहे थे. घायल ने बताया कि उसके पिता पर कुल्हाड़ी और कुदाल से हमला किया गया था. जिसके बाद वह अपने भाई के साथ बीच-बचाव करने लगा.
पढ़ेंः BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच
लेकिन उसके ताऊ के परिवार के लोगों ने उस पर भी हमला बोल दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल के अनुसार हमले में उसके पिता का हाथ फ्रैक्चर हो गया और दोनों भाई के सिर पर भी गंभीर चोटें लगी हैं. जिस पर दोनों को लहूलुहान हालत में जेएलएन अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार किया गया. वहीं परिवार ने गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया जहां पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.