ETV Bharat / state

25 वां जोधपुर पोलो सीजन शुरू, देश विदेश के खिलाड़ी ले रहे भाग

25वां जोधपुर पोलो सीजन जोधपुर के महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर शुरू हुआ. इसमें पहली बार लेडीज इंटरनेशनल पोलो मैच भी होगा.

Jodhpur Polo Season
25 वां जोधपुर पोलो सीजन शुरू (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 7:46 PM IST

जोधपुर: 25 वां जोधपुर पोलो सीजन 2024 जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में बुधवार को महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर शुरू हुआ. पहले दिन मेहरानगढ़, सरदारसमंद और बालसमंद की टीमों के बीच मैच शुरू हुआ. इसका फाइनल 1 दिसंबर को होगा. इस बार सीजन में पहली बार खास तौर से लेडीज इंटरनेशनल पोलो मैच होगा. यह इस सीजन का मुख्य आकर्षण रहेगा.

25 वां जोधपुर पोलो सीजन शुरू (Video ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि 25 वें पोलो सीजन में 5 टूर्नामेंट व 7 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इसमें देश के नामचीन पोलो प्लेयर भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इस सीजन में अर्जेंटीना और अमेरिका से भी प्लेयर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर से आईपीए के मैच शुरू होंगे. बुधवार को मैच शुरू होने से पहले मेहरानगढ़ बैंड ने आकर्षक प्रस्तुति दी.

पढ़ें: 25वां जोधपुर पोलो सीजन 27 नंवबर से होगा शुरू, 22 नंवबर को होगी 40 किमी की हॉर्स राइड

नामचीन खिलाड़ी ले रहे भाग: इस बार के सीजन में कई बड़े प्लेयर शामिल हो रहे हैं. इनमें उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के पुत्र 3 हैण्डीकेप के पद्मनाभसिंह, प्रसिद्ध प्लेयर सैय्यद शमशेर अली, सिमरन सिंह शेरगिल, सिद्धांत शर्मा, 2 हैण्डीकेप के 61 कैवलरी से लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान, ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, सैय्यद हुर अली, कुलदीप सिंह भाग ले रहे हैं. 1 हैण्डीकेप के मेजर मृत्यंजयसिंह, राजस्थान के पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना , विक्रमादित्यसिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह और नेवी से ऐपी सिंह भाग ले रहे हैं. इसी तरह से 6 हैण्डीकेप अर्जेन्टीना के गेरार्डो मेनिजी, इंग्लैंड से 5 हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी, 4 हैण्डीकेप के लान्स वाटसन दक्षिण अफ्रीका से, 4 हैण्डीकेप के जोहान डुप्रेज इंग्लैंड से, 3 हैण्डीकेप के गुंजालो येजोन अर्जेन्टीना से भाग ले रहे हैं.

जोधपुर: 25 वां जोधपुर पोलो सीजन 2024 जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में बुधवार को महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर शुरू हुआ. पहले दिन मेहरानगढ़, सरदारसमंद और बालसमंद की टीमों के बीच मैच शुरू हुआ. इसका फाइनल 1 दिसंबर को होगा. इस बार सीजन में पहली बार खास तौर से लेडीज इंटरनेशनल पोलो मैच होगा. यह इस सीजन का मुख्य आकर्षण रहेगा.

25 वां जोधपुर पोलो सीजन शुरू (Video ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि 25 वें पोलो सीजन में 5 टूर्नामेंट व 7 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इसमें देश के नामचीन पोलो प्लेयर भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इस सीजन में अर्जेंटीना और अमेरिका से भी प्लेयर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर से आईपीए के मैच शुरू होंगे. बुधवार को मैच शुरू होने से पहले मेहरानगढ़ बैंड ने आकर्षक प्रस्तुति दी.

पढ़ें: 25वां जोधपुर पोलो सीजन 27 नंवबर से होगा शुरू, 22 नंवबर को होगी 40 किमी की हॉर्स राइड

नामचीन खिलाड़ी ले रहे भाग: इस बार के सीजन में कई बड़े प्लेयर शामिल हो रहे हैं. इनमें उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के पुत्र 3 हैण्डीकेप के पद्मनाभसिंह, प्रसिद्ध प्लेयर सैय्यद शमशेर अली, सिमरन सिंह शेरगिल, सिद्धांत शर्मा, 2 हैण्डीकेप के 61 कैवलरी से लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान, ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, सैय्यद हुर अली, कुलदीप सिंह भाग ले रहे हैं. 1 हैण्डीकेप के मेजर मृत्यंजयसिंह, राजस्थान के पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना , विक्रमादित्यसिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह और नेवी से ऐपी सिंह भाग ले रहे हैं. इसी तरह से 6 हैण्डीकेप अर्जेन्टीना के गेरार्डो मेनिजी, इंग्लैंड से 5 हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी, 4 हैण्डीकेप के लान्स वाटसन दक्षिण अफ्रीका से, 4 हैण्डीकेप के जोहान डुप्रेज इंग्लैंड से, 3 हैण्डीकेप के गुंजालो येजोन अर्जेन्टीना से भाग ले रहे हैं.

Last Updated : Nov 27, 2024, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.