अजमेर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विधायक अनिता भदेल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. राजकीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता ने रक्तदान किया.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी की पूर्व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सत्ता के रूप में मनाया जा रहा है उसी के तहत रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजगढ़ भैरव धाम के चंपालाल परिहार उपस्थित हुए जिनके की ओर से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद रहे. जिनकी उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया.
पढ़ें- अजमेरः पूरी सतर्कता के साथ NEET- 2020 परीक्षा काआयोजन, 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम
वहीं, एकत्रित रक्त को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जमा करवाया जाएगा. जिससे जरुरतमंद लोगों को रक्त का दान किया जायगा. विधायक बघेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सादगी पसंद इंसान है और इसी उद्देश्य के तहत इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लिया.