अजमेर. लोहागल क्षेत्र में एटीएम में लूट की वारदात का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी सफल नहीं हो पाये. बता दें कि बदमाशों ने सीसीटीवी पर काले रंग का स्प्रे डालकर एटीएम को खोला. इसी दौरान बैंक का अलार्म सिस्टम शुरू हो गया, जिसके चलते बदमाश असफल हो गए.
जानकारी के अनुसार 12 फरवरी की रात को कुछ बदमाश एटीएम लूट के इरादे से पहुंचे. जहां उन्होंने सीसीटीवी पर काला स्प्रे डाला. लेकिन, स्प्रे से बैंक का अलार्म सिस्टम ऑन हो गया. इसके बाद बदमाश मौके से भाग खड़े हुए. वहीं बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची लेकिन, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.
पढ़ें: दौसा में सड़क हादसा, 1 की मौत 2 घायल
वहीं एटीएम में रखी रकम सलामत बच गई है और घटना का पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने बैंक प्रबंधन की शिकायत पर तफ्तीश शुरू कर दी है. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस अधिकारी दिनेश कुमावत बताया कि 12 फरवरी को मध्यरात्रि लोहागल मेन रोड पर स्थित इक्विटास फाइनेंस बैंक एटीएम में बदमाशों ने लूट के प्रयास किया, इस दौरान एटीएम में 99 हजार की रकम रखी थी.
अज्ञात चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर प्रवेश किया और सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे डालकर एटीएम का पैनल खोल दिया. इसी दौरान आलार्म सिस्टम ऑन होने के चलते बदमाश मौके से फरार हो गए और एक बड़ी वारदात होने से बच गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.