अजमेर. शहर और देहात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने गहलोत सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए विभिन्न जनहित के मुद्दों को पूरा करने की मांग उठाई है. साथ ही कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है. खास बात यह रही कि कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद के दफ्तर से शहर और देहात के वरिष्ठ नेता विधायक और संगठन के पदाधिकारी एक साथ आए लेकिन शहर और देहात भाजपा की ओर से अलग-अलग कलेक्टर को ज्ञापन दिए गए.
भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा भी दिया था. वहीं, राजस्थान में गहलोत सरकार को 20 महीने हो चुके हैं, सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है कि आखिर कब न्याय होगा. न्याय करने की जगह गहलोत सरकार गरीब विरोधी निर्णय करके लोकसभा चुनाव की हार का जनता से बदला ले रही है. अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने सरकार पर आमजन को बिजली के बिल के माध्यम से झटका देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली राजस्थान में उपभोक्ताओं को दी जा रही है. चौधरी ने कहा कि किसान पहले ही फसल खराबा से परेशान थे, ऐसे में बिजली के बिलों ने उनकी कमर तोड़ दी है.
पढ़ें- अजमेर: किसानों के लिए 'संजीवनी' बनी ऑर्गेनिक फार्मिंग, फार्म में बने उत्पादों से बढ़ा मुनाफा
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को नौकरियां नहीं दे पा रही है, जिससे युवा परेशान हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा रही है. बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का सरकार ने वादा किया था, उस वादे को भी सरकार ने पूरा नहीं किया.
देवनानी ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर भी प्रहार करते हुए कहा कि रघु शर्मा राजस्थान प्रभारी अजय माकन की मिजाज पुरर्सी में दिनभर अजमेर में रहे. लेकिन कोरोना काल में एक बार भी उन्होंने अजमेर आकर जनता की सुध नहीं ली. देवनानी ने सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल का आरोप है कि गहलोत सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा और टिड्डियों के हमले से किसानों की फसलें चौपट हो गई. लेकिन किसानों को राहत देने की बजाय गहलोत सरकार ने किसानों पर और बोझ बढ़ाया है.
साथ ही कहा कि एक प्रतिशत मंडी टैक्स वसूला जा रहा है. वहीं, बिजली के बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर किसान को चारों तरफ से मारने का काम सरकार कर रही है. भदेल ने कोरोना से बढ़ रहे मृत्यु दर के आंकड़े पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से अस्पतालो में कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज देने की मांग की है.