ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार और राजस्थान में गहलोत राज में दलितों पर अत्याचार बढ़े: लाल सिंह आर्य - भाजपा एससी मोर्चे

जिले में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एससी मोर्चे के दो स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन हुए. सम्मेलन में भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने शिरकत की. अजमेर में बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चेहरा दलित एवं विकास विरोधी है.

bjp sc morcha national president lal Singh Arya, ajmer latest hindi news
लाल सिंह आर्य...
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:48 PM IST

अजमेर. जिले में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एससी मोर्चे के दो स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन हुए. सम्मेलन में भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने शिरकत की. अजमेर में बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चेहरा दलित एवं विकास विरोधी है.

भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा...

अजमेर में भाजपा एससी मोर्चे के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद हुई प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि दलित समाज के मसीहा और संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया. अंबेडकर को कांग्रेस ने कभी चुनाव नहीं जीतने दिया. उनके निधन के 42 साल बाद उन्हें भारत रत्न दिया गया. आर्य ने कहा कि देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं.

उन्होंने गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में दलित अत्याचार के मामले देश भर में सबसे अधिक है. राजस्थान के 12 से अधिक जिलों में दलित महिलाओं से सामूहिक रेप और मर्डर के मामले हुए हैं. इससे त्याग, तपस्या और बलिदान की भूमि राजस्थान की पूरे देश में बदनामी हुई है. सीएम को आपसी झगड़े में फुर्सत ही नहीं है, जबकि वह गृह मंत्री भी है. गहलोत से घर की लड़ाई नहीं संभल रही है तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. सत्ता में आने से पहले उन्होंने जनता से वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने जनता को धोखा दिया है.

पढ़ें: कांग्रेस की गुटबाजी पर अनिता भदेल का तंज, कहा- कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद ही लड़ रहे हैं चुनाव

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में एक अध्ययन के बाद पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति इजाफा किया गया है. पहले 60 लाख विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलता था, अब 4 करोड़ विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. भाजपा ऐसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा किया है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 का अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया था. धारा 370 के कारण जम्मू कश्मीर में निकाय में सफाई कर्मियों को स्थाई नौकरियां तक नहीं मिलती थी. धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सुधरे हैं. वहां के लोगों का विश्वास मोदी सरकार बढ़ा है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सहित जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में दलितों के साथ हुए घटनाक्रम में सरकार ने तत्काल कार्रवाई की और अपराधियों की गिरबान पर हाथ डाला. यूपी में अपराधियों में सरकार का भय है. इसलिए दलित अत्याचार के मामले यूपी में कम है. आर्य ने अजमेर में श्रीनगर रोड स्थित दाता इन होटल में एससी मोर्चा के प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अजमेर नगर निगम एवं जिले में अन्य स्थानों पर हो रहे निकाय चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की. साथ ही, कार्यकर्ताओं को निकाय क्षेत्रों में दलित विरोधी एवं विकास को ठप करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाने और भाजपा प्रत्याशी को जिताने के निर्देश दिए हैं

अजमेर. जिले में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एससी मोर्चे के दो स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन हुए. सम्मेलन में भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने शिरकत की. अजमेर में बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चेहरा दलित एवं विकास विरोधी है.

भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा...

अजमेर में भाजपा एससी मोर्चे के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद हुई प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि दलित समाज के मसीहा और संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया. अंबेडकर को कांग्रेस ने कभी चुनाव नहीं जीतने दिया. उनके निधन के 42 साल बाद उन्हें भारत रत्न दिया गया. आर्य ने कहा कि देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं.

उन्होंने गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में दलित अत्याचार के मामले देश भर में सबसे अधिक है. राजस्थान के 12 से अधिक जिलों में दलित महिलाओं से सामूहिक रेप और मर्डर के मामले हुए हैं. इससे त्याग, तपस्या और बलिदान की भूमि राजस्थान की पूरे देश में बदनामी हुई है. सीएम को आपसी झगड़े में फुर्सत ही नहीं है, जबकि वह गृह मंत्री भी है. गहलोत से घर की लड़ाई नहीं संभल रही है तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. सत्ता में आने से पहले उन्होंने जनता से वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने जनता को धोखा दिया है.

पढ़ें: कांग्रेस की गुटबाजी पर अनिता भदेल का तंज, कहा- कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद ही लड़ रहे हैं चुनाव

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में एक अध्ययन के बाद पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति इजाफा किया गया है. पहले 60 लाख विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलता था, अब 4 करोड़ विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. भाजपा ऐसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा किया है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 का अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया था. धारा 370 के कारण जम्मू कश्मीर में निकाय में सफाई कर्मियों को स्थाई नौकरियां तक नहीं मिलती थी. धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सुधरे हैं. वहां के लोगों का विश्वास मोदी सरकार बढ़ा है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सहित जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में दलितों के साथ हुए घटनाक्रम में सरकार ने तत्काल कार्रवाई की और अपराधियों की गिरबान पर हाथ डाला. यूपी में अपराधियों में सरकार का भय है. इसलिए दलित अत्याचार के मामले यूपी में कम है. आर्य ने अजमेर में श्रीनगर रोड स्थित दाता इन होटल में एससी मोर्चा के प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अजमेर नगर निगम एवं जिले में अन्य स्थानों पर हो रहे निकाय चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की. साथ ही, कार्यकर्ताओं को निकाय क्षेत्रों में दलित विरोधी एवं विकास को ठप करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाने और भाजपा प्रत्याशी को जिताने के निर्देश दिए हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.