अजमेर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया शनिवार को अजमेर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने शास्त्री नगर रोड स्थित समारोह स्थल में नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में आयोजित जिला भाजपा की विचार गोष्ठी में शिरकत की. पूनिया के समारोह स्थल पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
वहीं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया और मंच तक उन्हें कंधे पर उठाकर लेकर पहुंचे. इस दौरान पूनिया ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 आज से लागू हो गया है. इस कानून से उन शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी. वहीं उनके दुखों का भी अंत होगा.
पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री यू-टर्न लेने में माहिर हैं. शायद कुछ दिनों में यू-टर्न लेने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दें. उन्होंने कहा कि एनआरसी को लेकर तो यू-टर्न उन्होंने लिया ही है, लेकिन 30 फीट की रोड पर बिना व्यवसायिक स्वीकृति के 125 वर्ग गज भवन में बीयर बार चलाने के मामले में भी गहलोत ने यू-टर्न लिया है.
पढ़ें- कांग्रेस का नेतृत्व 'बच्चों' के हाथ में, उनसे दोस्ती ने गहलोत को बिगाड़ दिया : केन्द्रीय मंत्री तोमर
साथ ही कहा कि एक ओर जहां वह प्रदेश में शराबबंदी की बात करते हैं और उसके लिए बिहार में समिति भेजते हैं. वहीं 30 फीट की प्रोड और गली में शराब की दुकान खोलने की बात करते हैं. यह अफसोस जनक है विपक्ष की कही हुई बात भी सरकार पर कितना असर करती है, इसकी बानगी तो मिली.
साथ ही यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि वह हमारे एजेंडे को पूरा कर रहे हैं. सरकार ने अपने आदेश से यू-टर्न लिया और अब उस आदेश को वापस लेने की घोषणा की है. मैंने कहा था कि मुख्यमंत्री गांधीवादी हैं और शराबबंदी की बात करते हैं. लेकिन 30 फीट की गली में शराब की दुकानें खुलेंगी तो प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा. गहलोत प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल रहे हैं.
वहीं विचार गोष्ठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जनसंपर्क करने और लोगों को नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में सही जानकारी देने का आह्वान किया.
जिला भाजपा की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में ये रहे मौजूद
विचार गोष्ठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर जिले में चल रहे अभियान के संयोजक धर्मेश जैन, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, दक्षिण विधायक अनिता भदेल, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा, देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित शहर और भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे.