अजमेर. शहर में बीजेपी का कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है. बीजेपी का ये कार्यलय जिले में संगठन का पॉवर केंद्र रहेगा. नए भवन (New BJP office in Ajmer) में बीजेपी शहर और भाजपा के अध्यक्षों के दफ्तर होंगे. शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने बताया कि 3 हजार वर्ग गज भूमि अजमेर विकास प्राधिकरण से ली गई थी. भूमि पर 600 वर्ग गज में तीन मंजिला भवन का निर्माण हो चुका है. पहले तल पर शहर और देहात भाजपा अध्यक्ष के कक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल, आईटी कक्ष, मीडिया कक्ष सहित कुल 7 कक्ष हैं.
द्वितीय तल पर मीटिंग हॉल बनाया गया है जिसमें 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था रखी गई है. तृतीय तल ( JP nadda will virtually Inauguarate New BJP office in Ajmer) पर विश्राम गृह और कैंटीन बनाई गई है. भवन के पीछे 500 दुपहिया वाहनों और 25 चौपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है. नए भवन में तीसरी मंजिल तक जाने के लिए फिलहाल सीढ़ियां हैं. लिफ्ट लगाने का भी प्रावधान रखा गया है, जिसे जल्द लगाया जाएगा.
जीपी नड्डा करेंगे वर्चुअल उद्घाटन: डॉ हाड़ा ने बताया कि 11 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वहीं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और अजमेर संभाग प्रभारी प्रसून मेहता भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे. सुबह 8 बजे से ही हवन का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसके बाद कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा.
इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का संबोधन होगा. इस दौरान जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में संगठन को मजबूती देने के लिए सभी गतिविधियों को बीजेपी कार्यालय से ही संचालित किया जाएगा. भवन के लिए बीजेपी ने अजमेर विकास प्राधिकरण से 2018 में एक करोड़ 72 लाख 23 हजार रुपए में जमीन खरीदी थी. इसके बाद आलीशान और हाईटेक दफ्तर का कार्य शुरू हुआ जो अब जाकर पूर्ण हुआ है. तीन मंजिला आलीशान बीजेपी कार्यालय भवन के निर्माण में कितनी राशि बीजेपी ने खर्च की है, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
अजमेर में नही है कांग्रेस का स्थायी कार्यालय: अजमेर शहर में 8 वर्ष पहले तक एक पुराने किराए के भवन में कार्यालय संचालित हुआ करता था. इसके बाद जो भी शहर अध्यक्ष रहा उसने अपने स्तर पर ही कार्यालय बनाकर संगठन के कार्यों को गति दी. वर्तमान में बाबू मोहल्ले में शहर अध्यक्ष विजय जैन शहर कांग्रेस का कार्यालय संचालित कर रहे हैं. यानी अगला शहर अध्यक्ष जो भी होगा उसे भी अपने स्तर पर ही कार्यालय संचालित करना होगा.