ETV Bharat / city

अजमेर : पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध - Demand for imposition of President's rule in west bengal

पश्चिम बंगाल में लोगों के साथ लगातार हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को मामले को लेकर अजमेर में बीजेपी से जुड़े जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने हिंसा का विरोध किया. इस दौरान सांसद भागीरथ चौधरी ने राष्ट्रपति शासन की मांग की. साथ ही विधायक वासुदेव देवनानी और अनीता भदेल ने भी पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की.

पंश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, पश्चिम बंगाल हिंसा, West Bengal violence
भाजपा ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:38 PM IST

अजमेर. पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा से देश भर में रोष व्याप्त है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई. सांसद भागीरथ चौधरी ने तो राष्ट्रपति शासन लगाने तक की मांग की.

भाजपा ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

सांसद चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है. परिणाम को लेकर मारपीट, बलात्कार सहित अन्य हिंसाएं की जा रही है. जिससे वहां की जनता बहुत त्रस्त है. इसको लेकर उन्होंने विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ काली पट्टी बांधकर उन्होंने घटना के प्रति रोष जताया गया है.

पढ़ें- बंगाल हिंसा पर बीजेपी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं जिससे कि वहां की जनता को राहत मिल सके. वहीं विधायक वासुदेव देवनानी और अनीता भदेल ने भी पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने सरकार को होश में आकर घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की मांग की है. इस दौरान भाजपा से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहे.

अजमेर. पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा से देश भर में रोष व्याप्त है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई. सांसद भागीरथ चौधरी ने तो राष्ट्रपति शासन लगाने तक की मांग की.

भाजपा ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

सांसद चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है. परिणाम को लेकर मारपीट, बलात्कार सहित अन्य हिंसाएं की जा रही है. जिससे वहां की जनता बहुत त्रस्त है. इसको लेकर उन्होंने विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ काली पट्टी बांधकर उन्होंने घटना के प्रति रोष जताया गया है.

पढ़ें- बंगाल हिंसा पर बीजेपी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं जिससे कि वहां की जनता को राहत मिल सके. वहीं विधायक वासुदेव देवनानी और अनीता भदेल ने भी पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने सरकार को होश में आकर घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की मांग की है. इस दौरान भाजपा से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.