बीकानेर. शहर में गुरुवार से हो रही तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. गुरुवार को शहर में हुई तेज बारिश के बाद शुक्रवार को भी दूसरे दिन तेज बारिश से बीकानेर के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. पिछले एक सप्ताह से बारिश के मौसम के बावजूद भी उमस भरे माहौल से लोग काफी परेशान दिखे. ऐसे में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद उमस से राहत मिली तो वहीं, तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.
शहर के साथ ही बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुक्रवार को तेज बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. बारिश के चलते शहर के तालाबों में भरपूर पानी देखने को मिला. वहीं, खेतों में भी अब सिंचाई को लेकर पर्याप्त पानी मिल गया है.
पढ़ें. जालोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता...8.5 किलो सोना लूट का वांछित हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
हल्की बारिश के बाद नगर निगम के उन दावों की पोल खुल गई है जो शहर में बंद, रुके हुए नालों की सफाई का दावा कर रहे थे. बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में गंदगी के ढेर देखने को मिल रहे हैं. कई निचले इलाकों में बंद नालों के चलते गंदा पानी जमा हो गया है जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.