अजमेर. इन दिनों जीएसटी की चोरी करने वालों पर सरकार की पैनी नजरे हैं. ऐसे ही शहर के बड़े गुटका व्यापारी के यहां डीजीसीआई की टीम ने अलसुबह 4 बजे धावा बोला. टीम ने सभी ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए स्टॉक की गणना शुरू कर दी है.
इनकम टैक्स के एडीजी इंटेलीजेंस के सुपरविजन में डीजीसीआई की टीम ने राजस्थान के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर के यहां छापा मारा. टीम में तीन जीपों में बैठकर दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी आए थे, जो लगातार स्टॉक की गणना का काम कर रहे हैं.
पढ़ेंः जैसलमेर में एंटी इवेजन ब्रांच ने पान मसाला उत्पाद डीलर्स से वसूले टैक्स
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से उक्त व्यवसायी पर कड़ी नजर रखी हुई थी. कंपनी की गतिविधियों में कई अनियमितताएं सामने आ रही थी. पूरी जांच पड़ताल करने के बाद टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है. अधिकारियों की मानें तो उक्त फर्म ने सरकार को मोटे राजस्व की हानि दी है. पूरे स्टॉक की गणना और दस्तावेजों की जांच के बाद ही सही आंकड़ा सामने आ सकेगा. वहीं इससे जुड़े अन्य व्यापारियों पर भी गाज गिर सकती है.