अजमेर. राजस्थान पुलिस में पिछले 36 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे भगवान सिंह का आज ड्यूटी पर आते समय हार्ट अटैक आने से देहांत हो गया. जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही तमाम पुलिसकर्मी और उनके अजीज मित्र उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आपको बता दें कि नागौर परबतसर तहसील के रहने वाले भगवान सिंह पुलिस लाइन में चालक पद पर तैनात थे. देर रात चेतक पर अपनी ड्यूटी देकर घर पहुंचे थे और सुबह फिर से पुलिस सेवा के लिए निकलने के दौरान उन्हें एकदम साइलेंट अटैक आया और उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें- नागौर: सड़क हादसे के 24 घंटे बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए परिजन
बताया जा रहा है कि 4 साल बाद ही भगवान सिंह पुलिस महकमे से रिटायर होने वाले थे. इससे पहले भगवान ने उन्हें अपने पास बुला लिया. जहां उनकी मौत की सूचना के बाद में सीओ साउथ प्रियंका रघुवंशी पर कोतवाली थाना अधिकारी शमशेर खान भी मौके पर मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.