अजमेर. राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सैयद इमरान चिश्ती के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को 2 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा. जिसमें ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स की व्यवस्थाओं के मद्देनजर पानी बिजली सड़क की व्यवस्था सुधारने व दरगाह क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करने की मांग की है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि उससे पहले सभी व्यवस्थाएं जायरीन किस विधा के लिए पूरी कर ली जाए. उन्होंने बताया कि दरगाह क्षेत्र में लोगों ने सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण कर रखे हैं. जिन्हें हटाने की कार्रवाई नगर निगम उस मेले तक जारी रखें. क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुचारू हो सरकारी नलों व हैंडपंपों को ठीक करवाया जाए. वहीं क्षेत्र में इधर-उधर लटक रहे बिजली के तारों को भी सुव्यवस्थित किया जाए, ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा न हो.
यह भी पढ़ें- अलवर: दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल मिश्र, कहा- देश में बालिकाएं आगे बढ़ रही हैं, यह शुभ लक्षण
राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सैयद इमरान चिश्ती ने कहा कि विश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह उर्स के मौके पर देश और दुनिया से लाखों लोग आते हैं. ऐसे में प्रशासन को उर्स से पहले जायरीन की सुविधाओं के लिए मूलभूत व्यवस्थाएं अंजाम देने के लिए आग्रह किया गया है.