ETV Bharat / city

बाड़ी नदी विवाद: आरके पुरम क्षेत्र के 65 मकान मालिकों ने लगाई प्रशासन से गुहार...,सुनिये क्या कहा - अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बाड़ी नदी फ्रंट रिवर बनाया जा रहा है. जिसमें विकास प्राधिकरण में बांड़ी नदी का सर्वे करवाया गया है. सर्वे के दौरान बाड़ी नदी क्षेत्र में करीबन 65 से अधिक अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं. अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस भी भेजे गए हैं. इधर नोटिस मिलने से सकते में आए 65 मकान मालिकों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एडीएम सिटी से मकान बचाने की गुहार लगाई है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
बाड़ी नदी विवाद मामला
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:19 PM IST

अजमेर. शहर में बाड़ी नदी का विवाद गहराता जा रहा है. आरके पुरम क्षेत्र में बसे लोगों को अजमेर विकास प्राधिकरण ने नोटिस दिए हैं. जिसमें क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक समय से मकान बने हुए हैं. इन मकानों के पंजीयन भी हो चुके हैं. जिसपर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बांडी नदी से उनके मकान की दूरी पर है. बाड़ी नदी को चौड़ा करने और नाला बनाए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों का कोई विरोध नहीं है.

बाड़ी नदी विवाद मामला

क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्हें अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से बिना वजह नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके मकान किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या बाड़ी नदी क्षेत्र में नहीं बने हुए हैं. साथ ही क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस नेत्री मंजू सोनी के नेतृत्व में एडीएम सिटी विशाल दवे से मुलाकात कर उन्हें सहानुभूति पूर्वक मामले की जांच करने और 65 मकान मालिकों को बेघर होने से बचाने का आग्रह किया है.

पढ़ें: 29 दिसंबर को कोल्ड-डे...मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों को बसे एक दशक से भी ज्यादा हो चुका है. बाड़ी नदी के क्षेत्र में एक भी अतिक्रमण नहीं है. क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया है कि उचेहरा सुखात वाले किसी व्यक्ति के इशारे पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने उन्हें परेशान करने की नियत से नोटिस पकड़ाए हैं.

क्षेत्र के लोगों ने नोटिस का जवाब भी दे दिया है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई क्षेत्रवासियों के हित में नहीं की है. साथ ही क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नल, पानी, बिजली, भूमिगत गैस लाइन सभी सुविधाएं हैं. बावजूद इसके उन्हें परेशान किया जा रहा है.

अजमेर. शहर में बाड़ी नदी का विवाद गहराता जा रहा है. आरके पुरम क्षेत्र में बसे लोगों को अजमेर विकास प्राधिकरण ने नोटिस दिए हैं. जिसमें क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक समय से मकान बने हुए हैं. इन मकानों के पंजीयन भी हो चुके हैं. जिसपर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बांडी नदी से उनके मकान की दूरी पर है. बाड़ी नदी को चौड़ा करने और नाला बनाए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों का कोई विरोध नहीं है.

बाड़ी नदी विवाद मामला

क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्हें अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से बिना वजह नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके मकान किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या बाड़ी नदी क्षेत्र में नहीं बने हुए हैं. साथ ही क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस नेत्री मंजू सोनी के नेतृत्व में एडीएम सिटी विशाल दवे से मुलाकात कर उन्हें सहानुभूति पूर्वक मामले की जांच करने और 65 मकान मालिकों को बेघर होने से बचाने का आग्रह किया है.

पढ़ें: 29 दिसंबर को कोल्ड-डे...मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों को बसे एक दशक से भी ज्यादा हो चुका है. बाड़ी नदी के क्षेत्र में एक भी अतिक्रमण नहीं है. क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया है कि उचेहरा सुखात वाले किसी व्यक्ति के इशारे पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने उन्हें परेशान करने की नियत से नोटिस पकड़ाए हैं.

क्षेत्र के लोगों ने नोटिस का जवाब भी दे दिया है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई क्षेत्रवासियों के हित में नहीं की है. साथ ही क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नल, पानी, बिजली, भूमिगत गैस लाइन सभी सुविधाएं हैं. बावजूद इसके उन्हें परेशान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.