अजमेर. शहर में बाड़ी नदी का विवाद गहराता जा रहा है. आरके पुरम क्षेत्र में बसे लोगों को अजमेर विकास प्राधिकरण ने नोटिस दिए हैं. जिसमें क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक समय से मकान बने हुए हैं. इन मकानों के पंजीयन भी हो चुके हैं. जिसपर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बांडी नदी से उनके मकान की दूरी पर है. बाड़ी नदी को चौड़ा करने और नाला बनाए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों का कोई विरोध नहीं है.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्हें अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से बिना वजह नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके मकान किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या बाड़ी नदी क्षेत्र में नहीं बने हुए हैं. साथ ही क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस नेत्री मंजू सोनी के नेतृत्व में एडीएम सिटी विशाल दवे से मुलाकात कर उन्हें सहानुभूति पूर्वक मामले की जांच करने और 65 मकान मालिकों को बेघर होने से बचाने का आग्रह किया है.
पढ़ें: 29 दिसंबर को कोल्ड-डे...मौसम विभाग ने दी चेतावनी
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों को बसे एक दशक से भी ज्यादा हो चुका है. बाड़ी नदी के क्षेत्र में एक भी अतिक्रमण नहीं है. क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया है कि उचेहरा सुखात वाले किसी व्यक्ति के इशारे पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने उन्हें परेशान करने की नियत से नोटिस पकड़ाए हैं.
क्षेत्र के लोगों ने नोटिस का जवाब भी दे दिया है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई क्षेत्रवासियों के हित में नहीं की है. साथ ही क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नल, पानी, बिजली, भूमिगत गैस लाइन सभी सुविधाएं हैं. बावजूद इसके उन्हें परेशान किया जा रहा है.