ETV Bharat / city

आजादी के 75 साल, नसीराबाद में भारतीय सेना ने निकाली 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली - 75 साल आजादी के

देशभक्ति के रंग इन दिनों प्रदेश में चारों ओर दिख रहे हैं. हर घर तिरंगा मुहिम, तिरंगा यात्रा से लेकर साइक्लोथॉन का दौर जारी है. विभिन्न जिलों में देश के रंगों में रंगे लोग उत्साह से राष्ट्रभक्ति के तराने गुनगुना रहे हैं. अजमेर के नसीराबाद में भारतीय सेना ने राष्ट्रप्रेम के जज्बे का अनूठा प्रदर्शन किया. 75 साल आजादी के थीम पर 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली यानी साइकिल यात्रा निकाली.

Azadi ka amrit mahotsavsa
75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 2:05 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). भारतीय सेना की अग्निबाज गनर्स ब्रिगेड ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को कार्यक्रमों का आयोजन किया. सेना की अग्निबाज गनर्स ब्रिगेड ने तिरंगे के साथ 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया (Azadi ka amrit mahotsav). रैली नसीराबाद वर्मा स्टेडियम से आरंभ होकर अजमेर ग्रामीण, अजमेर शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरी. देश के दीवाने उत्साह के साथ राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर से होकर नसीराबाद सैन्य क्षेत्र स्थित वर्मा स्टेडियम में ही पहुंचकर संपन्न हुई.

साइक्लोथॉन रैली में 20 प्रतिभागियों ने तिरंगे के साथ 75 किलोमीटर की दूरी पूरी की (amrit mahotsav at 75). कार्यक्रम के समापन पर ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी ने आमजनों से घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली (Indian Military Force Cyclothon Rally) निकालने का उद्देश्य देशभक्ति और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है. रैली के साथ ही लोगों को सैन्य उपकरणों से रूबरू कराने की भी कोशिश की गई. इसके तहत नसीराबाद में सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई (Cyclothon Rally in Nasirabad).

आजादी के 75 साल

पढ़ें-आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई तिरंगा यात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

देशभक्ति गीत लेखन और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इससे पहले शनिवार को स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी ने जिले के उन सैन्य कर्मियों के परिजनों से बातचीत की. ये वो परिवार थे जिनके अपनों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया था. इस अवसर पर परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 15 अगस्त को नसीराबाद सैन्य छावनी की इकाइयों में ध्वजारोहण समारोह के साथ होगा.

नसीराबाद (अजमेर). भारतीय सेना की अग्निबाज गनर्स ब्रिगेड ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को कार्यक्रमों का आयोजन किया. सेना की अग्निबाज गनर्स ब्रिगेड ने तिरंगे के साथ 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया (Azadi ka amrit mahotsav). रैली नसीराबाद वर्मा स्टेडियम से आरंभ होकर अजमेर ग्रामीण, अजमेर शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरी. देश के दीवाने उत्साह के साथ राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर से होकर नसीराबाद सैन्य क्षेत्र स्थित वर्मा स्टेडियम में ही पहुंचकर संपन्न हुई.

साइक्लोथॉन रैली में 20 प्रतिभागियों ने तिरंगे के साथ 75 किलोमीटर की दूरी पूरी की (amrit mahotsav at 75). कार्यक्रम के समापन पर ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी ने आमजनों से घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली (Indian Military Force Cyclothon Rally) निकालने का उद्देश्य देशभक्ति और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है. रैली के साथ ही लोगों को सैन्य उपकरणों से रूबरू कराने की भी कोशिश की गई. इसके तहत नसीराबाद में सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई (Cyclothon Rally in Nasirabad).

आजादी के 75 साल

पढ़ें-आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई तिरंगा यात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

देशभक्ति गीत लेखन और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इससे पहले शनिवार को स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी ने जिले के उन सैन्य कर्मियों के परिजनों से बातचीत की. ये वो परिवार थे जिनके अपनों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया था. इस अवसर पर परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 15 अगस्त को नसीराबाद सैन्य छावनी की इकाइयों में ध्वजारोहण समारोह के साथ होगा.

Last Updated : Aug 14, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.