अजमेर. जिले में आयुर्वेद निदेशालय के बाहर पिछले 5 दिनों से आयुर्वेद नर्सेज भारती के अभ्यर्थी अंतरिम वरीयता सूची जारी करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. इसी क्रम में अभ्यर्थियों ने मंगलवार को अर्धनग्न प्रदर्शन कर अपना विरोध जारी किया और जल्दी वरीयता सूची जारी करने की मांग रखी.
बता दें कि यह धरना राजस्थान आयुर्वेद संयुक्त नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले किया जा रहा है. वहीं 4 सौ पदों के लिए अंतिम सूची जारी करने की मांग को लेकर लंबे समय से अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं. अब उनका गुस्सा सड़क पर भी देखने को मिल रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक वरीयता सूची जारी नहीं की जाएगी, इस आंदोलन को संघर्ष समिति और तेज करेगी. जिसके जिम्मेदार आयुर्वेद निदेशालय प्रशासन और सरकार होंगे.
यह भी पढ़ें. अजमेरः फूड सेफ्टी ऑफिसर्स संवीक्षा परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न, 52 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल
जब आयुर्वेद निदेशालय के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस भर्ती को लेकर कोर्ट में रिव्यू परिवाद दायर है. सरकार ने अब तक भर्ती प्रक्रिया को लेकर अंतिम फैसला नहीं सुनाया है. लेकिन आगामी 7 दिन में इस भर्ती प्रक्रिया के वरिष्ठता सूची जारी करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसका निर्णय जल्दी ही ले लिया जाएगा.