ETV Bharat / city

अजमेरः 5 अगस्त को होने वाले राम जन्म भूमि पूजन को लेकर ATS ने किया बस स्टैंड का दौरा - ATS visit in Ajmer

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन को लेकर एटीएम ने केंद्रीय बस स्टैंड का दौरा किया. एटीएस की टीम ने बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर पेट्रोलिंग कर स्थितियों का जायजा लिया.

Ajmer bus stand news,  ATS visit in Ajmer
ATS ने किया केंद्रीय बस स्टैंड का दौरा
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:37 PM IST

अजमेर. अयोध्या में 5 अगस्त को रामजन्म भूमि पर बनने वाले मंदिर के लिए भूमि पूजन होना है. इसे लेकर अभी से सभी जगह पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. भूमि पूजन का कार्यक्रम विशाल रखा गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

कार्यक्रम से पहले शनिवार से पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी अलर्ट के तहत शनिवार को अजमेर के बस स्टैंड पर एटीएस के कमांडो की हथियारबंद टीम पहुंची और बस स्टैंड पर पेट्रोलिंग करना शुरू कर दिया है. एटीएस की टीम ने बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर पेट्रोलिंग कर स्थितियों का जायजा लिया.

ATS ने किया केंद्रीय बस स्टैंड का दौरा

पढ़ें- विपक्षियों को भी राम मंदिर निर्माण में निभानी चाहिए सहभागिता: महामंडलेश्वर हंसराम

जानकारी के अनुसार जिले में 15 अगस्त को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही जिले भर में खुफिया विभाग चौकन्ना हो चुका है और संदिग्ध लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है और होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं भी पुलिस की निगाहों में है.

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास के लिये निर्माण ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है और ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भूमि पूजन में शामिल होंगे. हालांकि, कोरोना महामारी के फैलते प्रभाव को देखते हुए राम मंदिर के आधारशिला रखने के कार्यक्रम को सीमित ही रखा जाएगा.

Ajmer bus stand news,  ATS visit in Ajmer
ATS का दौरा

इस पर विहिप का कहना है कि संख्या कम होगी, लेकिन कार्यक्रम का महत्व वही रहेगा. अगर कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं होता तो अयोध्या में इस मौके पर देशभर से लाखों लोग इकट्ठा होते, लेकिन अब लोग टेलीविजन पर कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे.

अजमेर. अयोध्या में 5 अगस्त को रामजन्म भूमि पर बनने वाले मंदिर के लिए भूमि पूजन होना है. इसे लेकर अभी से सभी जगह पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. भूमि पूजन का कार्यक्रम विशाल रखा गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

कार्यक्रम से पहले शनिवार से पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी अलर्ट के तहत शनिवार को अजमेर के बस स्टैंड पर एटीएस के कमांडो की हथियारबंद टीम पहुंची और बस स्टैंड पर पेट्रोलिंग करना शुरू कर दिया है. एटीएस की टीम ने बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर पेट्रोलिंग कर स्थितियों का जायजा लिया.

ATS ने किया केंद्रीय बस स्टैंड का दौरा

पढ़ें- विपक्षियों को भी राम मंदिर निर्माण में निभानी चाहिए सहभागिता: महामंडलेश्वर हंसराम

जानकारी के अनुसार जिले में 15 अगस्त को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही जिले भर में खुफिया विभाग चौकन्ना हो चुका है और संदिग्ध लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है और होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं भी पुलिस की निगाहों में है.

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास के लिये निर्माण ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है और ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भूमि पूजन में शामिल होंगे. हालांकि, कोरोना महामारी के फैलते प्रभाव को देखते हुए राम मंदिर के आधारशिला रखने के कार्यक्रम को सीमित ही रखा जाएगा.

Ajmer bus stand news,  ATS visit in Ajmer
ATS का दौरा

इस पर विहिप का कहना है कि संख्या कम होगी, लेकिन कार्यक्रम का महत्व वही रहेगा. अगर कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं होता तो अयोध्या में इस मौके पर देशभर से लाखों लोग इकट्ठा होते, लेकिन अब लोग टेलीविजन पर कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.